मलिहाबाद के तमाम युवा खिलाड़ियों के लिए यूसुफ पठान ने CAP का एक और बेहतरीन सेंटर लांच किया - क्रिकट्रैकर हिंदी

मलिहाबाद के तमाम युवा खिलाड़ियों के लिए यूसुफ पठान ने CAP का एक और बेहतरीन सेंटर लांच किया

यहां पर काफी बेहतरीन और अनुभवी कोच है जो खिलाड़ियों को इस खेल से संबंधित काफी चीजों के बारे में बताएंगे: यूसुफ पठान

Yusuf Pathan (Pic Source-Twitter)
Yusuf Pathan (Pic Source-Twitter)

भारतीय पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने उत्तर प्रदेश के मलिहाबाद में पठान क्रिकेट अकादमी के 32वें केंद्र का शुभारंभ किया। उनके साथ इस लॉन्च प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रबंध निदेशक (सीएपी) हरमीत वासदेव सिद्धार्थ ग्लोबल स्कूल, मलिहाबाद में उपस्थित थे।

CAP में तमाम युवा क्रिकेटरों को क्रिकेट से संबंधित योजनाओं का लाभ मिलता है। यहां की टेक्नोलॉजी भी काफी शानदार है और इसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट विशेषज्ञों द्वारा बनाया गया है। तमाम अनुभवी कोच यहां पर मौजूद है और खिलाड़ियों को इस खेल से संबंधित काफी चीजों के बारे में जानकारी देंगे। मलिहाबाद शहर के भविष्य क्रिकेटरों के लिए यह एक नई मुहिम चालू की गई है और तमाम खिलाड़ी भी इससे अपने सपने पूरे कर सकते हैं।

यूसुफ पठान ने निभाई मेंटर की भूमिका

पठान क्रिकेट अकादमी के निदेशक यूसुफ पठान ने छात्रों के साथ बातचीत करते हुए उच्चतम स्तर पर क्रिकेट खेलने के अपने अनुभवों को साझा किया और उन्हें अपने सपनों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि क्रिकेट के मैदान पर मेहनत, सच्चाई और लगन से अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए।

CAP की सफलता के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘CAP का यही लक्ष्य है कि देश के हर कोने में इसके सेंटर हो जिससे तमाम युवा क्रिकेटरों को काफी कुछ सीखने को मिले और वो भविष्य में भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए नजर आए। यहां पर काफी बेहतरीन और अनुभवी कोच है जो खिलाड़ियों को इस खेल से संबंधित काफी चीजों के बारे में बताएंगे।

CAP के प्रबंध निदेशक हरमीत वासदेव ने कहा कि, ‘CAP के पास काफी टेक्नोलॉजी है और इनकी वजह से तमाम खिलाड़ी अपने आपको और बेहतर करने को देखेंगे। टायर 2 और टायर 3 शहर में वर्ल्ड क्लास क्रिकेट कोचिंग तकनीक का लाभ भी उठाया जाएगा।’

हमारे विभिन्न केंद्रों से कुल 175 से अधिक खिलाड़ी जिला, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट जैसे रणजी ट्रॉफी, सीके नायडू ट्रॉफी, कूच बिहार ट्रॉफी और ऐसे कई अन्य टूर्नामेंटों के लिए खेल चुके हैं। इन सफलता की कहानियों को सुनकर तमाम खिलाड़ी प्रोत्साहित होंगे और अपना शत-प्रतिशत देने को देखेंगे।’

close whatsapp