युवराज सिंह योगराज सिंह

“मेरे पिता को दिमागी समस्या है”- योगराज सिंह के विवादित बयान के बाद युवी का पुराना इंटरव्यू हुआ वायरल

योगराज सिंह ने हाल ही में एमएस धोनी और कपिल देव को लेकर दिया था विवादित बयान।

 

Yuvraj Singh and Yograj Singh (Source X)
Yuvraj Singh and Yograj Singh (Source X)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है।पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता ने कपिल देव और एमएस धोनी दोनों को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा कि एमएस धोनी की वजह से उनके बेटे का करियर खत्म हुआ। युवी 4-5 साल और खेल सकता था।

इसके साथ ही उन्होंने कपिल देव पर भी निशाना साधा और कहा कि मैं तेरा वो हाल करूंगा कि दुनिया थूकेगी तुझ पर। योगराज सिंह का ये इंटरव्यू जब वायरल हुआ तो हर कोई ये कहने लगा कि उनका दिमागी संतुलन ठीक नहीं है। इस बीच सोशल मीडिया पर उनके बेटे युवराज सिंह का भी एक पुराना इंटरव्यू वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया था कि उनके पिता को मानसिक समस्या है, जिसे वे स्वीकार करते।

युवराज सिंह का पुराना इंटरव्यू हुआ वायरल

दरअसल, युवराज सिंह ने करीब 9 महीने पहले TRS पॉडकास्ट में इस बात को कबूल किया था कि उनके पिता को दिमागी समस्या है, लेकिन वे इसे स्वीकार नहीं करते। युवराज ने कहा था, “मुझे लगता है कि मेरे पिता को एक मानसिक समस्या है और वह इसे स्वीकार नहीं करना चाहते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि कुछ ऐसा है जिस पर उन्हें ध्यान देने की आवश्यकता है, वह इसे स्वीकार नहीं करते हैं, जैसे मैं स्वीकार करता हूं कि मुझे थैरेपी की आवश्यकता है, लेकिन वह इसे स्वीकार नहीं करते हैं। यह ऐसा ही है, जिसे आप बदल नहीं सकते।”

योगराज सिंह ने धोनी और कपिल देव को लेकर दिया था विवादित बयान

आपको बता दें कि हाल ही में योगराज सिंह ने स्विच को दिए इंटरव्यू में धोनी को लेकर कहा था, “मैं एमएस धोनी को कभी माफ नहीं करूंगा। उसे अपनी शक्ल शीशे में देखनी चाहिए। वह बहुत बड़ा क्रिकेटर है, लेकिन उसने जो कुछ मेरे बेटे के खिलाफ किया, वो सब अब सामने आ रहा है। उसे जिंदगी में कभी माफ नहीं किया जा सकता। उस आदमी (धोनी) ने मेरे बेटे की जिंदगी तबाह की है। युवराज चार-पांच साल और क्रिकेट खेल सकता था।”

वहीं कपिल देव को लेकर योगराज सिंह ने कहा कि, “मैं जिंदगी में लोगों को दिखाना चाहता हूं कि योगराज चीज क्या है, जिसको तुमने नीचे गिराया है, आज सारी दुनिया उसके पैरों के नीचे है। उसे सलाम करती है और वो लोग जिन्होंने बहुत बुरा किया था…किसी को कैंसर है, किसी का घर टूट गया, कोई मर गया और किसी के घर में बेटा ही नहीं है।

आप समझ रहे हो मैं किसकी बात कर रहा हूं…उस आदमी ने जो किया वो आपके ग्रेटेस्ट कैप्टन ऑफ ऑल टाइम मिस्टर कपिल देव हैं…उसको मैंने कहा था कि वो हाल करके छोड़ूंगा कि दुनिया थूकेगी तुझ पर। आज युवराज सिंह के पास 13 ट्रॉफी हैं और तेरे पास एक ही है वर्ल्ड कप।”

close whatsapp