GT के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने जड़ा अपना पहला IPL शतक, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने जमकर की प्रशंसा - क्रिकट्रैकर हिंदी

GT के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने जड़ा अपना पहला IPL शतक, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने जमकर की प्रशंसा

सूर्यकुमार यादव ने गुजरात टाइटंस के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और सभी पर कड़ा प्रहार किया।

Yuvraj Singh and Suryakumar Yadav (Pic Source-Twitter)
Yuvraj Singh and Suryakumar Yadav (Pic Source-Twitter)

12 मई को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 57वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 27 रनों से मात दी। इस बेहतरीन मैच में सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस की ओर से काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से 103 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

सूर्यकुमार यादव ने गुजरात टाइटंस के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और सभी पर कड़ा प्रहार किया। यह उनका इंडियन प्रीमियर लीग में पहला शतक है। तमाम लोग सूर्यकुमार यादव की इस बल्लेबाजी की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। भारतीय बल्लेबाज की शतकीय पारी को लेकर युवराज सिंह ने भी अपना बयान दिया है।

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच के बाद युवराज सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि, ‘राशिद खान ने बहुत ही अच्छी गेंदबाजी की लेकिन सूर्यकुमार यादव किसी और ही दुनिया में बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने सच में आश्चर्यजनक बल्लेबाज़ी की। जहां दिल करे वहां। क्या शतक जड़ा। वानखेड़े स्टेडियम में डिफेंड करना इतना आसान नहीं होता है।’

यह रहा युवराज सिंह का ट्वीट:

बता दें, मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 218 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव के अलावा इशान किशन ने 31 रन की पारी खेली जबकि विष्णु विनोद ने 20 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 30 रन बनाए। गुजरात टाइटंस की ओर से राशिद खान ने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट झटके जबकि मोहित शर्मा ने 1 विकेट अपने नाम किया।

जवाब में गुजरात टाइटंस 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 191 रन ही बना पाई। टीम की ओर से राशिद खान ने भी काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की और 32 गेंदों में तीन चौके और 10 छक्कों की मदद से 79* रन बनाए। उन्होंने भी मुंबई इंडियंस के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और सभी पर कड़ा प्रहार किया। राशिद के अलावा डेविड मिलर ने 26 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 41 रन बनाए। मुंबई इंडियंस की ओर से आकाश मधवाल ने 3 विकेट झटके जबकि पीयूष चावला और कुमार कार्तिकेय ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।

close whatsapp