युवराज सिंह का बयान, ऋषभ पंत होने चाहिए भारतीय टेस्ट टीम के अगले कप्तान - क्रिकट्रैकर हिंदी

युवराज सिंह का बयान, ऋषभ पंत होने चाहिए भारतीय टेस्ट टीम के अगले कप्तान

ऋषभ पंत हर गेम के साथ बेहतर प्रदर्शन कर रहा है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का नेतृत्व करने के लिए सबसे अच्छा खिलाड़ी वही है।

Yuvraj Singh and Rishabh Pant. (Photo Source: Twitter)
Yuvraj Singh and Rishabh Pant. (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने चयनकर्ताओं से मांग की है कि ऋषभ पंत को भारतीय क्रिकेट टेस्ट टीम के भविष्य कप्तान के रूप में तैयार किया जाए। युवराज सिंह की माने तो ऋषभ भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करने के लिए सबसे सही खिलाड़ी हैं। विराट कोहली ने इसी साल भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी जब दक्षिण अफ्रीका के हाथों भारत को 1-2 से टेस्ट श्रंखला में हार मिली थी। इसके बाद रोहित शर्मा को भारत के सभी फॉर्मेट का कप्तान बना दिया गया। लेकिन उम्र (34 साल) को देखते हुए रोहित की कप्तानी ज्यादा समय तक नहीं रहेगी।

युवराज की मानें तो, रेड बॉल क्रिकेट में ऋषभ के अंदर कप्तानी का जुनून देखा गया है। उन्होंने कहा कि अगर पंत को थोड़ा और समय दिया जाए और उन पर थोड़ा ज्यादा ध्यान दिया जाए तो ऋषभ टेस्ट टीम के नए कप्तान के रूप में सफल साबित होंगे।

युवराज ने कहा कि रोहित के बाद किसी को तो टेस्ट कप्तानी का जिम्मा देना पड़ेगा। महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ी के ऊपर आपने शुरुआत में भरोसा किया था जो कि सही साबित हुआ। आप किसी युवा खिलाड़ी को समय दें और उन पर थोड़ा ज्यादा ध्यान दें। 6 महीने या 1 साल के अंदर आप चमत्कार की उम्मीद नहीं कर सकते। मुझे लगता है आपको युवा खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौका देना चाहिए। युवराज ने ये बात स्पोर्ट्स-18 के शो ‘होम ऑफ हीरोज’ में कही।

युवराज की मानें तो पंत भविष्य में भारत का सफल टेस्ट कप्तान बन सकता है

जब राहुल द्रविड़ ने कप्तानी से इस्तीफा दिया था तब 2007 वर्ल्ड कप को मद्देनजर रखते हुए महेंद्र सिंह धोनी को भारत का टी-20 कप्तान नियुक्त किया गया था। उस समय धोनी 26 साल के थे। बाद में जब अनिल कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी से इस्तीफा दिया तब धोनी को टेस्ट कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया।

जब उनसे कहा गया कि कई लोगों का ये मानना है कि पंत अभी कप्तानी के लायक नहीं है तो युवराज ने कहा कि, जब विराट कोहली को भारतीय टीम का नेतृत्व करने को कहा गया था क्या तब वो युवा नहीं थे। पंत को भी थोड़ा समय लगेगा। वो हर गेम के साथ बेहतर प्रदर्शन कर रहा है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का नेतृत्व करने के लिए सबसे अच्छा खिलाड़ी वही है।

उन्होंने आगे कहा कि, विराट को भी जब कप्तानी का जिम्मा दिया गया था तो वह भी काफी युवा थे। हालांकि पंत को थोड़ा समय और दे और आप फिर देखेंगे की वो कप्तान के तौर पर कितने सफल खिलाड़ी बनकर उभरते हैं।

युवराज ने कहा कि वह अक्सर ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के उदाहरण का उपयोग करते हैं। उन्होंने 96 टेस्ट मुकाबलों में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी की और 17 शतक भी जड़े। उन्होंने आगे कहा कि आपके पास पहले से ही चार टेस्ट शतक हैं। सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज के मामले में ऋषभ पंत भविष्य में और बेहतर विकेटकीपर बल्लेबाज बनकर निकलेंगे।

close whatsapp