बर्थडे विश करने के बहाने युवराज सिंह ने उड़ाया इशांत शर्मा का मजाक
युवराज सिंह ने इशांत शर्मा के लिए एक पोस्ट किया इंस्टाग्राम पर शेयर।
अद्यतन - सितम्बर 2, 2022 2:21 अपराह्न

आज टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा अपना जन्मदिन मना रहे हैं, लेकिन इस बीच युवराज सिंह खबरों में आ गए हैं। सिक्सर किंग के खबरों मे आने का कारण है उनका एक वीडियो, जो उन्होंने इशांत शर्मा के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है और काफी ज्यादा अब वायरल भी हो चुका है।
युवराज सिंह और इशांत शर्मा ने काफी क्रिकेट साथ में खेला
युवराज सिंह और इशांत शर्मा काफी लंबे समय तक टीम इंडिया से खेले हैं, वहीं दोनों दिग्गजों ने साथ में भी काफी क्रिकेट खेला है। फिर वो चाहे वनडे-टी-20 हो या फिर टेस्ट हो, साथ ही युवी और शर्मा के बीच की दोस्ती भी काफी अच्छी है।
युवराज सिंह ने की इशांत शर्मा की पूरी नकल
*युवराज सिंह ने इशांत शर्मा के लिए एक पोस्ट किया इंस्टाग्राम पर शेयर।
*इस पोस्ट में एक वीडियो है जिसमें दोनों खिलाड़ी एक साथ कई तस्वीरें हैं।
*वीडियो में सिक्सर किंग ने इशांत के बोलने की नकल की और जन्मदिन की बधाई दी।
*पोस्ट में युवी ने शर्मा के कमबैक को लेकर भी लिखा है कैप्शन में।
युवराज सिंह ने कुछ ऐसे ली इशांत शर्मा की चुटकी
तेज गेंदबाज की वाइफ ने भी पोस्ट किया है शेयर
दूसरी इशांत शर्मा की वाइफ प्रतिमा ने भी इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने तेज गेंदबाज को विश करते हुए दिल की काफी इमोजी बनाई है और लिखा है मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। इसी पोस्ट पर टीम इंडिया के कई खिलाड़ी ने इशांत को विश किया है