टीम इंडिया से बार-बार ड्रॉप किए जाने पर युजवेंद्र चहल का बड़ा बयान, कहा- एक दो सीरीज के लिए बाहर... - क्रिकट्रैकर हिंदी

टीम इंडिया से बार-बार ड्रॉप किए जाने पर युजवेंद्र चहल का बड़ा बयान, कहा- एक दो सीरीज के लिए बाहर…

युजवेंद्र चहल ने कहा कि कुलदीप यादव इस समय काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।

Yuzvendra Chahal (Photo Source: Twitter)
Yuzvendra Chahal (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज (Ind vs WI) दौरे पर है। जहां भारत कैरिबियाई टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रहा है। बता दें कि लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की टीम में वापसी हुई है। युजी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 3 ओवर डालें और 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

वहीं युजवेंद्र चहल ने टीम इंडिया (Team India) से बार-बार ड्रॉप किए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। युजी चहल ने बताया कि, वो इस बात से बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं कि उन्हें टीम में जगह नहीं मिली, क्योंकि उनका मानना है कि ये एक टीम गेम है और टीम कॉम्बिनेशन के हिसाब से ही प्लेयर्स का चयन किया जाता है। ऐसे में मौका मिलने पर वो बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार रहते हैं।

बता दें कि एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में युजवेंद्र चहल ने कहा कि, दरअसल टीम कॉम्बिनेशन हमारी सबसे पहली प्राथमिकता होती है और ये कोई नई चीज नहीं है। सातवें नंबर पर हम ज्यादातर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) या अक्षर पटेल (Axar Patel) को खेलने का मौका देते हैं। तीन स्पिनर्स तभी खेल सकते हैं जब विकेट स्पिनर्स के अनुकूल हो।

इस समय कुलदीप काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं- युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल ने कहा कि, कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) इस समय काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। वो काफी अच्छे लय में नजर आ रहे हैं और इसी कारण से ही टीम उनको लगातार मौका दे रही है। मैं लगातार नेट्स में गेंदबाजी करता रहता हूं ताकि जब भी मुझे खेलने का मौका मिले तो मैं उसका पूरा फायदा उठा सकूं।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, मैं पिछले दो-तीन सीरीज से टीम इंडिया के लिए नहीं खेल रहा हूं। पहले आपने देखा होगा कि जब मैं इंग्लैंड या वेस्टइंडीज में खेल रहा था तब कुलदीप यादव को मौका नहीं मिल रहा था। आप टीम के लिए खेलते हैं तो कई बार खिलाड़ियों को एक-दो सीरीज के लिए बाहर बैठना पड़ सकता है, लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि आप टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं।

यहां पढ़ें: लाइव इंटरव्यू में ईशान किशन ने तिलक वर्मा से पूछा अजीबोगरीब सवाल, वायरल हुआ वीडियो

close whatsapp