World Cup 2023 के लिए युजवेंद्र चहल को नहीं मिली स्क्वॉड में जगह, BCCI पर भड़का फैंस का गुस्सा, सोशल मीडिया के जरिए जताई नाराजगी - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023 के लिए युजवेंद्र चहल को नहीं मिली स्क्वॉड में जगह, BCCI पर भड़का फैंस का गुस्सा, सोशल मीडिया के जरिए जताई नाराजगी

World Cup 2023 के लिए मोहमद सिराज, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन को मौका दिया गया है।

Yuzvendra Chahal (Photo Source: Twitter)
Yuzvendra Chahal (Photo Source: Twitter)

इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। जिसको लेकर आज भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। बता दें  15 सदस्यीय टीम में कई खिलाड़ियों को मौका मिला है तो कुछ खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं बने हैं।

दरअसल केएल राहुल को वर्ल्ड कप के लिए मौका मिला है, जबकि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। जिसके बाद यूजी के चयन नहीं होने पर फैंस ने नाराजगी जताई है। सोशल मीडिया के जरिए फैंस BCCI पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

बता दें फैंस का कहना है कि यूजी चहल को वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होना चाहिए था क्योंकि उन्होंने कई मैचों में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। फैंस का कहना है कि उन्हें नजरअंदाज किया गया है। यूजी के अलावा रविचंद्रन अश्विन भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं।

युजवेंद्र चहल की नहीं मिली वनडे विश्व कप टीम में जगह 

इन दोनों प्लेयर्स को एशिया कप की टीम में भी जगह नहीं मिली थी और अब फिर एक बार वनडे विश्व कप टीम में इन दोनों प्लेयर्स को जगह नहीं मिलने के बाद हर कोई हैरान है। बता दें युजवेंद्र चहल की जगह टीम में कुलदीप यादव को शामिल किया गया है।

वहीं केएल राहुल के अलावा मोहमद सिराज, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन को मौका दिया गया है। बता दें तिलक वर्मा, संजू सैमसन भारतीय टीम में जगह नहीं बना सकें हैं। दरअसल ईशान किशन ने लगातार अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित कर बतौर दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी जगह वर्ल्ड कप टीम में पक्की कर ली है। वहीं यूजी चहल को जगह नहीं मिलने पर फैंस सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम की स्क्वॉड इस प्रकार है: 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।

यहां देखें सभी ट्वीट : 

 

यहां पढ़ें: Team India के खराब फील्डिंग पर आया बैटिंग कोच विक्रम राठौर का बड़ा बयान, कहा- पहले के मुताबिक हमने…..

close whatsapp