सेलेक्टर्स ने मिलकर खत्म कर दिया है युजवेंद्र चहल का करियर, अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में भी दिखाया ठेंगा - क्रिकट्रैकर हिंदी

सेलेक्टर्स ने मिलकर खत्म कर दिया है युजवेंद्र चहल का करियर, अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में भी दिखाया ठेंगा

युजवेंद्र चहल ने पिछले कुछ समय में घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छी गेंदबाजी की है लेकिन इसके बावजूद उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिल रही है।

Yuzvendra Chahal. (Image Source: Getty Images)
Yuzvendra Chahal. (Image Source: Getty Images)

आज यानी 7 जनवरी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू हो रही तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा की है। इस टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी20 टीम में वापसी हुई है।

हालांकि तमाम लोग इस चीज को देखकर काफी हैरान है कि शानदार स्पिनर युजवेंद्र चहल को एक बार फिर से नजरअंदाज किया गया है और उन्हें इस सीरीज में भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। बता दें, भारतीय टीम में स्पिनर के रूप में अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है। हालांकि युजवेंद्र चहल को एक बार फिर से अनदेखा कर दिया गया है।

युजवेंद्र चहल ने पिछले कुछ समय में घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छी गेंदबाजी की है लेकिन इसके बावजूद उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिल रही है। तमाम लोगों को उम्मीद थी कि अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में चहल को जरूर शामिल किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

युजवेंद्र चहल ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ 2023 अगस्त महीने में खेला था। हालांकि इसके बाद से ही उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हुए नहीं देखा गया है। लगभग 5 महीने हो चुके हैं और चहल अंतरराष्ट्रीय टीम में अपना मौका आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

युजवेंद्र चहल का अंतरराष्ट्रीय टी20 रिकॉर्ड रहा है काफी अच्छा

युजवेंद्र चहल ने अभी तक भारत के लिए 80 टी20 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 25.09 के औसत से 96 विकेट झटके हैं। वनडे में भी इस शानदार स्पिनर का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने 72 वनडे मुकाबलों में 27.13 के औसत से 121 विकेट झटके हैं।

इस साल टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है और तमाम लोगों के मन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर क्यों नहीं चहल को टी20 क्रिकेट में मौका नहीं मिल रहा है? ऐसा तो नहीं है कि अब युजवेंद्र चहल का करियर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरी तरह से खत्म हो चुका है? आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी उन्हें मौका नहीं मिला था, तब देखना यह है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया जाता है या नहीं?

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए