Yuzvendra Chahal ने नेट्स में लगाई जान, Punjab Kings के लिए ये स्पिनर करेगा काम आसान - क्रिकट्रैकर हिंदी

Yuzvendra Chahal ने नेट्स में लगाई जान, Punjab Kings के लिए ये स्पिनर करेगा काम आसान

Punjab Kings टीम ने अपने स्पिन गेंदबाज Chahal की नई रील की शेयर।

Yuzvendra Chahal (Image Credit- Instagram)
Yuzvendra Chahal (Image Credit- Instagram)

IPL मेगा ऑक्शन में Punjab Kings ने इस बार पानी की तरह पैसा बहाया था, इसी कड़ी में टीम ने Yuzvendra Chahal को भी अपने नाम किया था। कुछ फैन्स इस फैसले से खुश थे, तो कुछ फैन्स ने कहा था कि पंजाब टीम ने गलती कर दी। इस बीच अब चहल ने IPL 2025 की तैयारियां शुरू कर दी है और उसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है।

पंजाब टीम ने खूब पैसे खर्च किए थे

जी हां, मेगा ऑक्शन में Punjab Kings टीम के पास सबसे ज्यादा पैसे थे, साथ ही उन्होंने सिर्फ 2 ही खिलाड़ियों को रिटेन किया था। ऐसे में टीम ने सबसे पहले IPL का खिताब बतौर कप्तान जीत चुके श्रेयस अय्यर को 26 करोड़ से ज्यादा की रकम में खरीदा था, साथ ही अय्यर इस साल टीम की कप्तानी करेंगे। इसके अलावा टीम ने Yuzvendra Chahal और अर्शदीप को 18-18 करोड़ में अपने नाम किया था। ऐसे में देखना होगा की इतनी भारी रकम लगाने के बाद पंजाब टीम जीत पाती है या नहीं, वैसे ये टीम आज तक IPL का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है।

Yuzvendra Chahal ने पंजाब टीम के साथ नेट्स में बहाया पसीना

*Punjab Kings टीम ने अपने स्पिन गेंदबाज Yuzvendra Chahal की नई रील की शेयर।
*इस रील वीडियो में चहल टीम की प्रैक्टिस जर्सी में गेंदबाजी अभ्यास करते हुए नजर आए।
*पूरी लय के साथ गेंदबाजी कर रहे थे युजी, कैंप में साथी खिलाड़ियों के साथ की कड़ी मेहनत।
*Punjab Kings टीम ने अपने नए खिलाड़ियों के लिए लगाया था एक काफी लंबा कैप।

आप भी देखो Yuzvendra Chahal का ये वाला वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Punjab Kings (@punjabkingsipl)

एक नजर डालते हैं स्पिनर की इन तस्वीरों पर भी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Punjab Kings (@punjabkingsipl)

IPL 2025 के लिए कुछ इस प्रकार है पंजाब की टीम

श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यान्सेन, शशांक सिंह, मेहल वढ़ेरा, ग्लेन मैक्सवेल, प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, जोश इंग्लिस, अजमुतुल्लाह उमरजई, लॉकी फर्गूय्सन, विजय कुमार वैशाक, यश ठाकुर, हरप्रीत बरार, आरोन हार्डी, विष्णु विनोद, कुलदीप सेन, जेवियर बार्टलेट, हरनूर सिंह, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, पी अविनाश, प्रवीण दुबे।

close whatsapp