IND vs AUS 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद चहल ने Ashwin के लिए लिखे ये 5 शब्द, तो पोस्ट हो गई वायरल  - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद चहल ने Ashwin के लिए लिखे ये 5 शब्द, तो पोस्ट हो गई वायरल 

भारत ने वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। 

Team India (Image Credit- Twitter)
Team India (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में, ऑस्ट्रेलिया को कल 24 सितंबर को इंदौर में हुए दूसरे वनडे मैच में 99 रनों से हराया था। तो वहीं इस जीत के सात भारत ने वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली।

मैच में मैन इन ब्लू की ओर से ऑलराउंड प्रदर्शन देखने को मिला, पहले बल्लेबाजी तो उसके बाद गेंदबाजी के बूते टीम इंडिया ने मैच को बड़ी ही आसानी से अपने नाम कर लिया। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने शुभमन गिल (104) और श्रेयस अय्यर (105) के शतक व अंत में सूर्यकुमार यादव (72 रन, 37 गेंद) के तूफान की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाए।

तो वहीं जब ऑस्ट्रेलिया इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो बारिश की वजह से उसे 33 ओवर में 317 रनों का संशोधित लक्ष्य दिया गया। हालांकि, करीब 20 महीने में दूसरा वनडे मैच खेल रहे अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट झटके तो रवींद्र जडेजा ने भी 3 विकेट निकाले और ऑस्ट्रेलिया को 217 रनों पर समेट दिया।

दूसरी ओर, इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की क्रिकेट जगत में काफी तारीफ देखने को मिली थी, क्योंकि उन्होंने काफी समय बाद वनडे क्रिकेट में कमबैक करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

तो वहीं इस मुकाबले के बाद अश्विन को लेकर टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने एक पोस्ट की, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। बता दें कि युजवेंद्र चहल ने अश्विन को लीजेंड बताया है। चहल ने अश्विन को एक्स पर टैग करते हुए लिखा- “Ravichandran Ashwin name is enough #Legend”

देखें चहल की ये सोशल मीडिया पोस्ट

ये भी पढ़ें- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे मैच में बने कुछ खास रिकाॅर्ड्स पर एक नजर 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए