5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन
युजी चहल की धर्मपत्नी धनश्री वर्मा की हिम्मत तो देखो, रोहित का नाम लिए बिना कैसे तंज कस रही हैं
अब KENT टीम के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे स्पिनर युजी चहल।
अद्यतन - सितम्बर 7, 2023 4:43 अपराह्न

धनश्री वर्मा समय-समय पर युजी चहल का सपोर्ट करते नजर आ ही जाती हैं, हाल ही में एशिया कप 2023 के लिए चहल का चयन टीम इंडिया में नहीं हुआ था। जिसके बाद धनश्री वर्मा ने इंस्टा स्टोरी के जरिए कप्तान रोहित और बोर्ड पर बिना नाम लिए तंज कसा था, अब चहल वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा भी नहीं है और फिर से धनश्री ने कुछ ऐसा ही किया है।
युजी चहल ने नहीं दिया कोई रिएक्शन
दूसरी ओर एशिया कप 2023 के बाद युजी चहल को वर्ल्ड कप टीम में भी नहीं चुना है, वहीं बोर्ड के इस फैसले से कई पूर्व क्रिकेट दिग्गज हैरान और निराश हैं। लेकिन खुद युजी चहल ने इस पर किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं दिया है अभी तक, साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर भी किसी तरह का कोई पोस्ट भी शेयर नहीं किया है नाराजगी दिखाने के लिए और कुछ समय पहले ही वो मंदिरों के दर्शन करने भी निकले थे।
धनश्री वर्मा तो युजी चहल के लिए परेशानी खड़ी कर देंगी
*अब KENT टीम के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे स्पिनर युजी चहल।
*इसी को लेकर वाइफ धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी की शेयर।
*चहल पर गर्व करने और गेंदबाजी से जादू दिखाने की धनश्री ने लिखी बात।
*इस स्टोरी से टीम इंडिया और कप्तान पर शायद तंज कस रही हैं धनश्री।
युजी चहल के लिए ये इंस्टा पोस्ट की है धनश्री वर्मा ने
कुछ दिनों पहले कपल ने की थी जमकर पार्टी भी
कौन संभालेगा टीम इंडिया के लिए स्पिन गेंदबाजी की कमान?
वहीं वर्ल्ड कप 2023 के लिए लगभग-लगभग वो ही टीम है, जो इस समय एशिया कप 2023 खेल रही है। ऐसे में अब चहल टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है, तो बतौर स्पिन गेंदबाज टीम इंडिया के पास कुलदीप यादव सबसे बड़ा हथियार होंगे, उसके बाद अनुभवी ऑलराउंडर जडेजा अपनी फिरकी का कमाल दिखाएंगे। साथ ही अक्षर पटेल भी गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी टीम इंडिया का काम आसान कर देंगे।
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो