पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी जहीर अब्बास लंदन में ICU में भर्ती, हाल ही में हुए थे कोरोना संक्रमित - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी जहीर अब्बास लंदन में ICU में भर्ती, हाल ही में हुए थे कोरोना संक्रमित

जहीर अब्बास लंदन के सेंट मेरिज हॉस्पिटल के ICU वार्ड में भर्ती हैं।

Zaheer Abbas
Zaheer Abbas. (Photo by Pal Pillai/Getty Images for Nissan)

पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर जहीर अब्बास की तबीयत अचानक से बिगड़ जाने के बाद उन्हें लंदन के एक अस्पताल में ICU में भर्ती कराया गया है। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से लंदन पहुंचने के बाद अब्बास कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे और उसके बाद वो गंभीर रूप से बीमार हो गए थे। इसके बाद उनकी तबीयत और भी खराब होती गई जिसकी वजह से उन्हें ICU में शिफ्ट कर दिया गया।

अब्बास को कथित तौर पर गुर्दे की परेशानी का हवाला देते हुए 3 दिन पहले अस्पताल भेजा गया था लेकिन सूत्रों ने यह दावा किया है कि पूर्व खिलाड़ी को निमोनिया भी था। उनके परिवार वालों ने सभी लोगों से ये अपील की है कि जहीर अब्बास के लिए लोग दुआ करें और उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करें।

क्रिकेट पाकिस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘अब्बास लंदन के सेंट मेरिज हॉस्पिटल के ICU वार्ड में भर्ती हैं। जिओ न्यूज़ के मुताबिक सूत्रों ने कहा कि, ‘अब्बास अभी डायलिसिस में है और डॉक्टरों ने सलाह दी है कि लोग उनसे मिलने से बचें।

पाकिस्तान के लिए जहीर अब्बास ने किया था शानदार प्रदर्शन

अपने समय के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक जहीर अब्बास ने 1969 में अपने देश के लिए डेब्यू किया था। उनका डेब्यू न्यूजीलैंड के खिलाफ हुआ था। उन्होंने 62 वनडे मुकाबलों में 2572 रन बनाए हैं, वहीं 72 टेस्ट मुकाबलों में उन्होंने 5062 रन बनाए हैं। फर्स्ट-क्लास क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 459 मुकाबलों में 34,843 रन बनाए हैं जिसमें 108 शतक और 158 अर्धशतक शामिल हैं।

संन्यास के बाद ICC के लिए उन्होंने 1 टेस्ट और 3 वनडे मुकाबलों में अंपायरिंग भी की है। 2020 में उनको, जैक कालिस और लिसा स्टालेकर को ICC के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। तमाम क्रिकेटरों ने उनके ठीक होने की कामना की है। मोहम्मद हफीज, हर्षा भोगले, एलेन विल्किन्स सहित तमाम फैंस ने सोशल मीडिया पर अपने अपने तरीके से उनको दुआएं भेजी है।

जहां एक तरफ मोहम्मद हफीज ने लिखा कि, ‘जहीर अब्बास जी, मैं ऊपर वाले से यही दुआ करता हूं कि आप जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। वहीं एलेन विल्किन्स ने लिखा है कि, आपके लिए हम सब दुआ कर रहे हैं। जहीर अब्बास एक ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने बल्लेबाजी को एक कला बना दिया था। उनकी बल्लेबाजी शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।’

एलेन विल्किन्स के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए हर्षा भोगले ने लिखा कि, ‘ जहीर अब्बास क्या खिलाड़ी रहे हैं। वो जिस नजाकत से बल्लेबाजी करते थे उसी तरीके से वो बात करते हैं। उम्मीद है कि जल्द ही वह ठीक हो जाएंगे।’

close whatsapp