जिम्बाब्वे क्रिकेट में बड़ा बवाल, दो इंटरनेशनल क्रिकेटर हुए सस्पेंड, ये है पूरा मामला - क्रिकट्रैकर हिंदी

जिम्बाब्वे क्रिकेट में बड़ा बवाल, दो इंटरनेशनल क्रिकेटर हुए सस्पेंड, ये है पूरा मामला

हाल ही में जिम्बाब्वे मेन्स टीम के हेड कोच डेव हॉटन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया

Wesley Madhevere and Brandon Mavuta (Image Credit- Twitter)
Wesley Madhevere and Brandon Mavuta (Image Credit- Twitter)

जिम्बाब्वे क्रिकेट (ZC) में इन दिनों काफी हलचल देखने को मिल रही है। अभी हाल ही में मेन्स टीम के हेड कोच डेव हॉटन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अब खबर सामने आ रही है कि ZC ने डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन के आरोप में इंटरनेशनल क्रिकेटर्स वेस्ले मधेवेरे (Wesley Madhevere) और ब्रैंडन मावुता (Brandon Mavuta) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

बोर्ड ने खुलासा किया कि दोनों क्रिकेटर्स इन-हाउस डोपिंग परीक्षण के दौरान पॉजिटिव पाए गए और ZC आचार संहिता उल्लंघन के जवाब में त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की निष्पक्ष और गहन जांच सुनिश्चित करती है। दोनों क्रिकेटरों को जिम्बाब्वे क्रिकेट आचार संहिता के तहत आरोपों के बाद सुनवाई लंबित रहने तक किसी भी क्रिकेट गतिविधियों में भाग लेने से बैन कर दिया गया है।

ZC ने अपने बयान में कहा, ‘हाल ही में दोनों को इन-हाउस डोपिंग टेस्ट के दौरान प्रतिस्पर्धा से बाहर के मामले में प्रतिबंधित मनोरंजक दवा के लिए पॉजिटिव पाया गया है।’

आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे को मिली 0-2 से हार

बता दें कि मावुता ने जिम्बाब्वे के लिए सभी प्रारूपों में 26 मैच खेले हैं। उन्होंने हाल ही में 17 दिसंबर को हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के अंतिम वनडे में शानदार प्रदर्शन किया। इस सीरीज में उन्होंने कुल तीन विकेट लिए।

वहीं दूसरी तरफ, मधेवेरे ने जिम्बाब्वे के लिए कुल 98 मैच खेले हैं। बता दें कि वह हाल में आयरलैंड के खिलाफ समाप्त हुई वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे।

आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। पहला वनडे बारिश के कारण रद्द होने के बाद आयरलैंड ने दूसरे और तीसरे मुकाबले में क्रमश: 4 व 7 विकेट से जीत दर्ज की।

ये भी पढे़ं-  टेस्ट सीरीज की टीम इंडिया ने शुरू की तैयारी, इस बार युवाओं पर होगी भारी जिम्मेदारी

close whatsapp