विराट कोहली के ब्रेक लेने की आदत से तंग आ चुके हैं संजय मांजरेकर! - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट कोहली के ब्रेक लेने की आदत से तंग आ चुके हैं संजय मांजरेकर!

मुझे लगता है कि विराट कोहली को सभी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने चाहिए- संजय मांजरेकर

Virat Kohli And Sanjay Manjrekar (Image Credit- Getty Images)

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली का फॉर्म पिछले काफी समय से निराशाजनक रहा है। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक नवंबर 2019 में जड़ा था। इसके बाद से ही उनके फॉर्म में गिरावट देखने को मिली है। उनको कुछ मुकाबलों में शुरुआत तो मिली लेकिन बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने विराट कोहली को पहले वेस्टइंडीज दौरे से आराम दिया और उसके बाद जिंबाब्वे दौरे के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया। जिंबाब्वे दौरे के बाद ही एशिया कप शुरू हो जाएगा और अक्टूबर महीने में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप 2022 खेला जाएगा। उम्मीद लगाई जा रही है कि विराट एशिया कप के जरिए वापसी करेंगे।

 

विराट कोहली को ज्यादा से ज्यादा मुकाबले खेलने चाहिए: संजय मांजरेकर

इस बीच स्पोर्ट्स 18 के स्पोर्ट्स ओवर द टॉप में इंटरव्यू के दौरान संजय मांजरेकर ने कहा कि, मुझे लगता है कि विराट कोहली को सभी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने चाहिए। कोई भी फॉर्मेट हो विराट कोहली को खेलना चाहिए क्योंकि उन्होंने बहुत आराम कर लिया है। लोगों ने उनसे कहा था कि आप आराम कीजिए और अब उन्होंने काफी आराम कर लिया है।

अगर आप पिछले 2 सालों की बात करें तो उन्होंने ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मुकाबले नहीं खेलें हैं। ऐसा क्यों है यह विराट कोहली ही अच्छी तरह से जान सकते हैं। मुझे लगता है कि विराट कोहली की बोर्ड से बातचीत हुई होगी लेकिन मेरा अपना मानना है कि विराट कोहली को ज्यादा से ज्यादा मुकाबले खेलने चाहिए। भुवनेश्वर कुमार ने भी यह कहा था कि अगर आप लय में नहीं है तो आपको ज्यादा से ज्यादा मुकाबले खेलने चाहिए और अपना बेहतरीन प्रदर्शन दुनिया के सामने रखना चाहिए।

71वें शतक का सबको बेसब्री से है इंतजार

विराट कोहली का इंग्लैंड दौरा काफी निराशाजनक रहा था। उन्होंने आखिरी टेस्ट मुकाबले में 11 और 20 रन बनाए और उसके बाद दूसरे और तीसरे टी-20 मुकाबले में 1 और 11 रन बनाए। वनडे में भी उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा क्योंकि उन्होंने दो पारियों में कुल 33 रन बनाए। फैंस बेसब्री से उनके अगले शतक का इंतजार कर रहे हैं।

close whatsapp