जिम्बाब्वे

ZIM v IRE: रोमांचक टी-20 मैच में जिम्बाब्वे ने दर्ज की एक विकेट से जीत, रजा बने सिकंदर

इस रोमांचक मैच में जिम्बाब्वे ने दर्ज की एक विकेट से जीत।

Sikandar Raza (Photo Source: Twitter)
Sikandar Raza (Photo Source: Twitter)

जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में एक बार फिर टीम के स्टार ऑलराउंडर और कप्तान सिकंदर रजा ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को आयरलैंड के खिलाफ जीत दिलाने में एक अहम भुमिका निभाई। उन्होंने यह मुकाबला आखिरी गेंद पर रोमांचक अंदाज में सिर्फ एक विकेट से जीता। इस जीत के साथ ही जिम्बाब्वे की टीम टी-20 सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।

ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन आयरलैंड की शुरुआत अच्छी रही। एंड्रू बैलबर्नी ने कप्तान पॉल स्टर्लिंग के साथ पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े। स्टर्लिंग को 14 के निजी स्कोर पर रिचर्ड एनगार्वा ने चलता किया। बैलबर्नी भी 25 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हो गए। लोर्कन टकर और हैरी टेक्टर की जोड़ी ने स्कोर को 84 तक पहुंचाया। टकर ने 21 रनों की पारी खेली और 12वें ओवर में आउट हुए।

यहां से कर्टिस कैम्फर (8), जॉर्ज डॉकरेल (4), हैरी टेक्टर (24) और मार्क अडायर (7) के जल्दी-जल्दी आउट होने से पारी लड़खड़ा गई और स्कोर 115/7 हो गया। आखिरी में गैरेथ डेलानी ने 11 गेंदों में नाबाद 26 रनों की पारी खेली और टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुँचने में कामयाब रही। ज़िम्बाब्वे के लिए सबसे सफल गेंदबाज सिकंदर रजा रहे, उन्होंने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

आखिरी गेंद पर जिम्बाब्वे ने दर्ज की रोमांचक जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे को भी शुरुआती झटके लगे और चौथे ओवर तक स्कोर 21/2 हो गया। वेस्ली मैधेवेरे ने सिकंदर रजा के साथ मिलकर स्कोर को 50 के पार पहुंचाया लेकिन वह 26 गेंदों में 25 रन बनाकर नौवें ओवर में 53 के स्कोर पर आउट हो गए। रयान बर्ल (12) और डेब्यू मुकाबला खेल रहे ब्रायन बेनेट (1) के आउट होने से ज़िम्बाब्वे ने 100 रनों के अंदर ही 5 विकेट गंवा दिए।

आयरलैंड के बैरी मैकार्थी ने आखिरी ओवर की शुरूआती 3 गेंदों में सिर्फ 3 रन ही दिए लेकिन चौथी गेंद पर रिचर्ड एनगारवा (5) ने चौका लगा दिया। ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाज ब्लेसिंग मुज़राबानी अंतिम गेंद पर सही से शॉट नहीं लगा पाए और गेंद अंदरूनी किनारा लेकर पीछे गई लेकिन कीपर ने मिसफील्ड की और बल्लेबाजों ने 2 रन लेकर अपनी टीम को एक रोमांचक जीत दिलाई।

यह भी पढ़ें: श्रीसंत को मिला अपनी पत्नी का साथ, गौतम गंभीर के साथ LLC 2023 में हुई जबरदस्त भिड़ंत

close whatsapp