12 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।
अद्यतन - जनवरी 12, 2025 4:39 अपराह्न

1. आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में जेमिमा राॅड्रिग्स ने ठोका शतक
भारत और आयरलैंड महिला टीमों के बीच जारी वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज 12 जनवरी, रविवार को राजकोट स्थित सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें इस मैच में भारतीय महिला टीम की मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जेमिमा राॅड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली। यह युवा महिला क्रिकेटर का वनडे करियर का पहला शतक था, जिसे वह शानदार और अलग अंदाज में सेलेब्रेट करती हुई नजर आईं।
2. इंग्लैंड के खिलाफ टी20I के लिए देखें आकाश चोपड़ा की प्लेइंग इलेवन
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है। चोपड़ा ने युवा ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा के साथ विकेटकीपर और ओपनर के तौर पर संजू सैमसन को टीम में चुना है। तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव टॉप क्रम में आगे आने वाले अगले दो बल्लेबाज होंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20I के लिए आकाश चोपड़ा की प्लेइंग इलेवन:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल (उपकप्तान), वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।
3. क्रिकेट से मिले ब्रेक का पूरा फायद उठा रहे हैं Shubman Gill, दोस्तों के साथ पार्टी करते आए नजर
जब भी Shubman Gill को क्रिकेट से ब्रेक मिलता है, तो वो अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताते हैं। अब ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई है, जहां टीम इंडिया का बल्लेबाज अपने कुछ दोस्तों के नजर आ रह है और इसी तस्वीर में उनके साथ एक मशहूर सिंगर भी दिख रहा है।
4. 39 साल की उम्र में भी गजब के फिट हैं Dinesh Karthik, मैदान पर पकड़ा एक शानदार कैच
Dinesh Karthik इन दिनों Paarl Royals टीम से SA20 लीग खेलते हुए नजर आ रहे हैं, साथ ही वो इस लीग को लेकर पहले से काफी ज्यादा उत्साहित भी थे। उनका ये ही उत्साह मैदान पर देखने को मिला है, जहां कार्तिक ने किसी युवा खिलाड़ी की तरह विकेटों के पीछे तेजी से दिखाई है और उसका वीडियो वायरल हो रहा है।
5. इंग्लिश गेंदबाजों के लिए Sanju Samson बना रहे हैं अलग प्लान, नेट्स में लगा रहे हैं पूरी जान
22 जनवरी से टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का आगाज हो जाएगा, जिसमें एक बार फिर से Sanju Samson खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं इस सीरीज के लिए संजू ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है और उसी की कुछ तसवीरें सामने आई है।
6. “मैंने जो भी कहा वो…”, गौतम गंभीर को पाखंडी कहने वाले कमेंट पर मनोज तिवारी ने दी सफाई
हाल में ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने हेड कोच गौतम गंभीर को पाखंडी बताया था। इस पर आकाश चोपड़ा प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तिवारी ने बहती गंगा में हाथ धो लिया है। लेकिन अब इस पर मनोज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा- ऐसी कोई बात नहीं है, आकाश भाई। मुझे बहती गंगा में हाथ धोने की कोई जरूरत नहीं है। नदी पास ही है, और मैं कभी भी वहां हाथ धो सकता हूं, लेकिन मेरी इच्छा नहीं है। मैं उन लोगों की बातों पर ध्यान नहीं दे रहा था। मैंने इंटरव्यू में जो महसूस किया, वो मैंने ही कहा।
7. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के लिए बाबर आजम द्वारा ओपनिंग करने की संभावना नहीं: रिपोर्ट्स
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम दो मैचों के लिए टेस्ट सीरीज के लिए इस समय पाकिस्तान दौरे पर है। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 जनवरी को मुल्तान में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से होगी। हालांकि, सीरीज के दौरान इस बात की कम ही संभावना है कि पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ओपनिंग करते हुए नजर आए।
8. संन्यास नहीं लेना चाहते हैं स्टीव स्मिथ, जानें और कितने साल क्रिकेट खेलने चाहता है ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज?
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी दिग्गज स्टीव स्मिथ ने साफ कर दिया है कि वह फिलहाल संन्यास लेने के बारे में एकदम नहीं सोच रहे हैं। स्टीव स्मिथ का लक्ष्य 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक्स में देश का प्रतिनिधित्व करना है, खासतौर पर क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में। स्मिथ ने टी20 क्रिकेट और बिग बैश लीग (BBL) में धमाकेदार वापसी की है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ 64 गेंदों पर 121 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 7 छक्के जड़े और 189.06 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
9. Womens Ashes, 2025: गार्डनर-हीली की वजह से पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दी मात, एशेज में की शानदार शुरुआत
वीमेन एशेज सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। आज 12 जनवरी को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच नाॅर्थ सिडनी ओवल मैदान, सिडनी पर खेला गया। बता दें इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने एलिसा हीली और एश्ले गार्डनर के ऑलराउंड खेल के चलते 4 विकेट से जीत हासिल कर ली है। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को मात्र 204 रनों पर रोक दिया, तो वहीं उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी के चलते इस टारगेट को 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
10. आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, बोलीं- “मैं इसका सपना देख रही थी…”
भारत महिला और आयरलैंड महिला के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 जनवरी को वडोदरा में खेला जा रहा है। मेजबान टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। आयरलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने एक बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लिया है। दीप्ति भारत के लिए 100 वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलने वाली केवल दूसरी महिला खिलाड़ी बन गई है। उन्होंने अब तक 124 टी20 मैच खेले हैं।