16 जनवरी, Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।
अद्यतन - Jan 16, 2025 9:39 am

1) Jasprit Bumrah का ये ट्वीट हुआ सुपर वायरल, तेज गेंदबाज ने ‘बेड रेस्ट’ वाली खबर को लेकर तोड़ी चुप्पी
टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के आखिरी मैच में चोट लगी थी। उस टेस्ट मैच में उनके पीठ में सूजन आई थी, जिस वजह से अब उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। बुमराह ने ‘बेड रेस्ट’ वाली खबरों को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने खुद ही बड़ी सच्चाई बयां कर दी है। बुमराह ने उन खबरों को भी खारिज कर दिया कि उन्हें पीठ में चोट के कारण घर पर आराम करने की सलाह मिली है।
2) Champions Trophy शुरू होने से पहले ही साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, एनरिक नाॅर्खिया हुए टूर्नामेंट से बाहर
आगामी चैंपियंस ट्राॅफी शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। बता दें कि बैक इंजरी की वजह से तेज गेंदबाज एनरिक नाॅर्खिया (Anrich Nortje) पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं। 31 वर्षीय गेंदबाज ने जारी SA20 के बचे हुए सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है, तो वहीं हाल में ही उन्होंने पीठ के कुछ स्कैन कराए, जिससे चोट की गंभीरता के बारे में पता लगा है। स्टार गेंदबाज के अफ्रीकी टीम से बाहर होने से टीम की चैंपियंस ट्राॅफी की तैयारियों को करारा झटका लगा है।
3) VHT 2024-25: कर्नाटक की जीत में छाए देवदत्त पडिक्कल, मैच विनिंग पारी खेल अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया
विजय हजारे ट्रॉफी 2024/25 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला कर्नाटक और हरियाणा के बीच खेला गया, जिसमें मयंक अग्रवाल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत की मदद से कर्नाटक ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। मुकाबले में पहले खेलते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए थे। कर्नाटक ने इस लक्ष्य को 47.2 ओवरों में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कर्नाटक की ओर से इस जीत के हीरो देवदत्त पडीक्कल रहे।
4) ‘हम फाइनल में हैं’, साउथ अफ्रीका के WTC Final में पहुंचने के बाद हो रही आलोचनाओं पर कप्तान टेम्बा बावुमा
साउथ अफ्रीका टीम की हो रही आलोचना पर हाल में ही टेम्बा बावुमा ने हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से कहा- मैं क्रिटिक्स पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहूंगा। फिलहाल हम फाइनल में हैं और यही मेरी प्रतिक्रिया है। हम दक्षिण अफ्रीका में और अधिक खेलना पसंद करेंगे। हमें अपने स्किल का और अधिक टेस्ट करने में सक्षम होना अच्छा लगेगा। हम यह भी चाहेंगे कि हम अपनी क्षमता का और अधिक टेस्ट कर सकें।
5) BGT 2024-25 के दौरान रविचंद्रन अश्विन के हैरान करने वाले संन्यास पर अब कपिल देव ने तोड़ी अपनी चुप्पी
कपिल देव ने Guif News को बताया कि, ‘अश्विन काफी मजबूत दिमाग वाले इंसान हैं। क्रिकेट में ऐसे खिलाड़ियों को खेलते हुए देखकर काफी अच्छा लगता है। मुझे यह देखकर काफी बुरा लगा कि उन्होंने बीच दौरे में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। भारत के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रविचंद्रन अश्विन है और उनका प्रदर्शन हमेशा ही बेहतरीन रहा है। लेकिन उन्हें और थोड़ा इंतजार करना चाहिए था। हालांकि, उन्होंने जो भी देश के लिए किया वो सच में अविश्वसनीय है।’
6) 22 साल की उम्र में रिटायरमेंट…जज्बात में बह गया पाकिस्तानी खिलाड़ी, 24 घंटे में मारा यू-टर्न
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने मंगलवार, 14 जनवरी को उस समय हर किसी को हैरान कर दिया जब उन्होंने 22 साल की उम्र में रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। दरअसल, इहसानुल्लाह को ड्राफ्ट में किसी भी पीएसएल फ्रेंचाइजी ने नहीं चुना था, जिसकी वजह से उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। हालांकि 24 घंटे के अंदर ही उन्होंने यू-टर्न लिया और अपने फैसले को पलटा। इहसानुल्लाह ने बताया कि जज्बात में उन्होंने यह फैसला लिया था।
7) हरभजन सिंह ने विजय हजारे में प्रदर्शन के बावजूद, करुण नायर को नजरअंदाज करने पर BCCI सेलेक्टर्स पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात
अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो के माध्यम से हरभजन ने कहा- मैं उसके (करुण नायर) आंकड़े देख रहा था। 2024/25 में उन्होंने छह पारियां खेलीं और पांच में नाबाद रहते हुए कुल 664 रन बनाए। उनका औसत कमाल का है और 120 के स्ट्राइक रेट से खेले हैं। अगर अब भी उसको नहीं चुना गया, तो यह उचित नहीं है। हरभजन ने आगे कहा- कई का चयन सिर्फ दो मैचों के आधार पर किया जाता है, कुछ का चयन सिर्फ आईपीएल के आधार पर किया जाता है। लेकिन उसके लिए नियम अलग क्यों हैं? लोग कहते हैं कि रोहित और विराट फॉर्म में नहीं हैं और आप उन्हें रणजी में भेज रहे हैं।
8) अब कोहली-रोहित की भी लगेगी क्लास, गंभीर के कोचिंग स्टाफ में हो सकती है नए चेहरे की एंट्री; BCCI कर रहा तैयारी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई गौतम गंभीर की अगुवाई वाले भारतीय पुरुष टीम के कोचिंग स्टाफ में एक नए चेहरे को शामिल करने की तैयारी में है। गौतम गंभीर के कोचिंग स्टाफ को मजबूत करने के लिए बैटिंग कोच की एंट्री हो सकती है। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट के बीच चर्चा से पता चलता है कि सहयोगी स्टाफ को मजबूत करने की जरूरत है। रिपोर्ट के अनुसार कुछ नामों पर विचार किया जा रहा है, जिसमें घरेलू क्रिकेट के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं। हालांकि, अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है।
9) वृंदावन से Virat Kohli का एक और नया वीडियो आया सामने, वाइफ अनुष्का संग पहुंचे थे खास जगह
Virat Kohli को जैसे ही क्रिकेट से ब्रेक मिलता है, तो वो पूजा-पाठ और भगवान की भक्ति करने में लग जाते हैं। इस दौरान उनको वाइफ अनुष्का का पूरा साथ मिलता है, वहीं अब एक और वीडियो सामने आया है। जहां नए वीडियो में विराट और अनुष्का एक खास जगह पहुंचे थे, साथ ही दोनों की खुशी एक अलग ही लेवल पर थी। विराट-अनुष्का वृंदावन में गुरुदेव और राधावल्लभ लाल जी का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।