Cricket News: आज की Morning News Headlines (स्पोर्ट्स न्यूज) । CricTracker Hindi

18 अप्रैल, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

MI vs SRH (Photo Source: BCCI/IPL)
MI vs SRH (Photo Source: BCCI/IPL)

1) IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हराकर दर्ज की सीजन में तीसरी जीत

IPL 2025, MI vs SRHआईपीएल के जारी 18वें सीजन का 33वां मैच आज 17 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में मुंबई ने हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट से जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने मुंबई के सामने जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे बाद में एमआई ने 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। यह जारी सीजन में मुंबई इंडियंस की तीसरी जीत है। वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए इस मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो मुंबई इंडियंस ने टाॅस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। इसके बाद हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर कुल 162 रन बनाए। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड (28) और अभिषेक शर्मा (40) ने धीमी शुरुआत की, जिसका श्रेय मुंबई के गेंदबाजों को जाता है।

2) रोहित शर्मा ने वानखेड़े में रचा इतिहास, गेल-कोहली की इस एलीट लिस्ट में हुई एंट्री

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल के जारी सीजन में कुछ खास फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वह बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन 16 गेंदों में 26 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने। हालांकि, वानखेड़े स्टेडियम में अपनी इस छोटी सी पारी से हिटमैन ने बड़ा इतिहास रच दिया है। वह आईपीएल में एक वेन्यू में 100 छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा ने तीन छक्के जड़ वानखेड़े स्टेडियम में 100 छक्के पूरे कर लिए हैं। आईपीएल में एक वेन्यू में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी विराट कोहली के नाम हैं, जिन्होंने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 130 छक्के लगाए हैं। वहीं, क्रिस गेल (127) और एबी डिविलियर्स (118) दूसरे और तीसरे स्थान पर है।

3) 300 तो दूर की बात है, 150 बनाने में छूट गए SRH के पसीने, झूठी साबित हुई डेल स्टेन की भविष्यवाणी

IPL 2025: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच 17 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच से कई दिन पहले यानी 23 मार्च को पूर्व दिग्गज खिलाड़ी डेल स्टेन ने बड़ी भविष्यवाणी थी कि MI vs SRH के बीच मैच के दौरान आईपीएल के इतिहास का पहला 300+ टोटल बन सकता है। लेकिन स्टेन की भविष्यवाणी गलत साबित हुई। विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर सिर्फ 162 रन ही बना पाई।

4) IPL 2025: MI को लगा SRH के खिलाफ बड़ा झटका, बेहतरीन खिलाड़ी फील्डिंग करते समय हुआ चोटिल

इस समय मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2025 का महत्वपूर्ण मैच खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनका यह फैसला सही साबित हुआ। सनराइजर्स हैदराबाद ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए। इस दौरान मुंबई इंडियंस के बेहतरीन खिलाड़ी कर्ण शर्मा फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए। कर्ण शर्मा की यह चोट काफी गंभीर नजर आई, क्योंकि वह इसके बाद मैदान पर फील्डिंग करने वापस नहीं लौटे। यह सब देखने को मिला सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के तीसरे ओवर में। दीपक चाहर की गेंद पर अभिषेक शर्मा ने कड़ा प्रहार करना चाहा। हालांकि, वह बड़ा शॉट नहीं मार पाए और गेंद कर्ण शर्मा के पास गई।

5) MI vs SRH: बुमराह ने किया क्लासेन को चलता, तो देखने लायक था बेटे अंगद का रिएक्शन, देखें VIDEO

आईपीएल 2025 का 33वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच से पहले बहुत चर्चा चल रही थी आईपीएल का पहला 300+ टोटल MI vs SRH के बीच देखने को मिलेगा, लेकिन पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद की टीम मात्र 162 रन ही बना पाई। वानखेड़े की पिच पर बल्लेबाज काफी ज्यादा स्ट्रगल करते हुए नजर आए। हैदराबाद के खिलाफ जसप्रीत बुमराह मुंबई के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर एक विकेट चटकाया। उन्होंने अपनी सटीक गेंदबाजी से हेनरिक क्लासेन को चारों खाने चित किया। तेज गेंदबाज के विकेट लेने के बाद स्टैंड्स में बैठीं उनकी पत्नी संजना गणेशन और बेटे अंगद बुमराह का जो रिएक्शन था वो वायरल हो गया है।

6) IPL 2025: सूर्यकुमार यादव ने चेक की अभिषेक शर्मा की जेब, कहीं वो पर्ची लेकर तो नहीं आए, वायरल हुई घटना की फोटो

IPL 2025, MI vs SRHमुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जारी आईपीएल सीजन का 33वां मैच खेला रहा है। बता दें कि इस मुकाबले में होम टीम मुंबई ने टाॅस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया है। तो वहीं, मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद चित-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर नहीं आई है। दूसरी ओर, मुकाबले में हैदराबाद की पारी के दौरान की एक घटना काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक ब्रेक के दौरान एमआई के सूर्यकुमार यादव अभिषेक शर्मा की जेब चैक करते हुए नजर आते हैं, यह जानने के लिए क्या वह इस मैच में कोई पर्ची लेकर आए हैं या नहीं।

7) धीमी पारी के दौरान ट्रैविस हेड ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, लेकिन नहीं उठा पाए जीवनदान का फायदा

इस समय मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2025 का शानदार मैच खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। उनका यह फैसला अभी तक सही साबित हुआ है और मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया हुआ है। पिछले मैच में शतक बनाने वाले अभिषेक शर्मा मुंबई इंडियंस के खिलाफ 40 रन बनाकर आउट हो गए। यही नहीं ट्रैविस हेड भी इस मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए और तीन चौकों की मदद से सिर्फ 28 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। हालांकि, अपनी इस पारी के दौरान धाकड़ सलामी बल्लेबाज ने आईपीएल में 1000 रन पूरे किए।

8) IPL 2025: 18 सीजन लगातार आईपीएल खेलने के लिए मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा को मिला स्पेशल मूमेंटो, देखें वीडियो

भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान व मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को लगातार 18 सीजन आईपीएल खेलने के लिए सम्मानित किया गया है। बता दें कि इसको लेकर एक वीडियो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान व मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को लगातार 18 सीजन आईपीएल खेलने के लिए सम्मानित किया गया है। बता दें कि इसको लेकर एक वीडियो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

9) ‘अगर हमें अच्छा स्टार्ट मिला, तो क्यों नहीं’ IPL में मुंबई के खिलाफ 300 से अधिक स्कोर की संभावना पर ईशान किशन

जारी आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नंबर 3 पर खेलने वाले स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने बड़ा बयान दिया है। किशन का कहना है कि अगर इस मैच में टीम को अच्छा स्टार्ट मिला, तो जरूर टीम को 300 का स्कोर बनाना चाहिए। गौरतलब है कि आज 17 अप्रैल को पांच बार की चैंपियन एमआई का सामना एसआरएच से होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन इस मैच के शुरू होने से पहले किशन ने बड़ा बयान दिया है। बता दें कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले जियोहाॅटस्टार के साथ चर्चा करते हुए 300 रनों के स्कोर वाले सवाल का जबाव देते हुए किशन ने कहा- जब आप लक्ष्य का पीछा करते हैं, तो आपके दिमाग में एक लक्ष्य होता है। लेकिन जब आप पहले बल्लेबाजी करते हैं, तो आप बस गेंद को खेलते हैं।

close whatsapp