21 सितंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।
अद्यतन - Sep 21, 2025 4:24 pm

1. मिथुन मन्हास ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया
दिल्ली के पूर्व कप्तान मिथुन मन्हास ने रविवार को बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र मुंबई में बोर्ड के मुख्यालय में जमा किया। यह नामांकन आज दोपहर तक जमा करने की समय-सीमा से पहले किया गया।
1997-98 से 2016-17 तक अपने लंबे घरेलू करियर में 157 फर्स्ट-क्लास, 130 लिस्ट ए और 91 टी20 मैच खेल चुके मन्हास, पिछले महीने रोजर बिन्नी के पद छोड़ने के बाद खाली हुई इस कुर्सी के लिए प्रमुख दावेदार के रूप में उभरे थे।
45 वर्षीय मन्हास का नाम नई दिल्ली में हुई एक अनौपचारिक बैठक के बाद सामने आया, जिसमें बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए उनका नाम आगे बढ़ाने का फैसला किया गया था।
2. सौरव गांगुली सीएबी अध्यक्ष के रूप में भारतीय क्रिकेट में शानदार वापसी करने जा रहे हैं
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली सोमवार को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल की वार्षिक आम बैठक में निर्विरोध अध्यक्ष के रूप में दोबारा चुने जाने वाले हैं।
हालांकि, पिछले कुछ महीनों में एसोसिएशन पर वित्तीय अनियमितता और विश्वसनीयता संबंधी चिंताओं के कारण उनका यह दूसरा कार्यकाल पहले से ज्यादा चुनौतीपूर्ण रहने की संभावना है। गांगुली की अगुवाई वाली पूरी टीम – बबलू कोलाई (सचिव), मदन मोहन घोष (संयुक्त सचिव), संजय दास (कोषाध्यक्ष) और अनु दत्ता (उपाध्यक्ष) – भी निर्विरोध चुने जाने की संभावना है।
3. Asia Cup 2025: बचपन के कोच की ख्वाहिश, भारत का स्पिनर पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर में ले पांच विकेट
कुलदीप यादव के बचपन के कोच कपिल पांडेय चाहते हैं कि कुलदीप भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर फोर मुकाबले में पांच विकेट लें। भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला 21 सितंबर, रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है।
4. Asia Cup 2025: ‘आपको दूसरे तेज गेंदबाज की जरूरत पड़ सकती है’ पाक टीम के खिलाफ सुपर मैच से पहले पूर्व भारतीय ने टीम इंडिया को चेताया
एशिया कप 2025 में भारत ने अब तक केवल एक तेज गेंदबाज को खेलने का निर्णय लिया है। बुमराह ने पहले दो मैच खेले, जबकि अर्शदीप ने ओमान के विरुद्ध अपना पहला मैच खेला। भारत ने हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे, दोनों को तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में खिलाया है। इसके कारण भारतीय बल्लेबाजी में गहराई बढ़ गई है।
लेकिन पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान का मानना है कि यह चाल भारत पर भारी पड़ सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि तीनों मैचों के दौरान ओस आने की आशंका है, जिसके कारण स्पिन गेंदबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसी परिस्थिति में केवल एक तेज गेंदबाज के साथ उतरना खतरनाक साबित हो सकता है।
5. हर खिलाड़ी मैच विनर, सिर्फ मुझ पर निर्भर नहीं भारतीय टीम: स्मृति मंधाना का बड़ा बयान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंधाना ने कहा, “भारतीय टीम में हर कोई मैच विनर है – सिर्फ 11 खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि टीम में शामिल सभी 15 खिलाड़ी मैच विनर हैं। मैं कभी भी इस तरह नहीं सोचती कि वे मुझ पर या किसी और पर दबाव डाल रहे हैं।”
6. ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने की अंडर-19 खिलाड़ियों से मुलाकात
भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज की तैयारियों के बीच शनिवार को, बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भारत की अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनसे अपने अनुभव साझा किए। रोहित ने युवाओं को बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता पाने के लिए केवल प्रतिभा ही नहीं, बल्कि अनुशासन, निरंतरता और मानसिक दृढ़ता भी उतनी ही जरूरी है।
7. महिला विश्व कप 2025: ‘हर मैच काफी मुश्किल होने वाला है’ – बेथ मूनी
“सच कहूं तो हर मैच काफी मुश्किल होने वाला है। अब इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई आसान मैच नहीं होता। कई टीमों ने पिछले तीन-चार साल इस वर्ल्ड कप के लिए कड़ी मेहनत की है। इसलिए, मेरी और पूरी टीम की नजर में, हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं लेते। इंटरनेशनल क्रिकेट में मुकाबला बहुत मुश्किल होता है और आपको मैदान में उतरते ही अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है।” आईसीसी के अनुसार, बेथ मूनी ने यह बात कही।
8. एशिया कप 2025: ‘यह चेन्नई लीग की सातवीं डिवीजन की टीम है’ – पूर्व भारतीय कप्तान का पाकिस्तान पर तीखा हमला
पूर्व भारतीय कप्तान क्रिस श्रीकांत ने पाकिस्तान की खराब क्रिकेट पर कड़ी आलोचना की है, खासकर एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ 21 सितंबर, रविवार को होने वाले मैच से पहले। दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी, जो सुपर फोर स्टेज में दोनों टीमों का पहला मैच होगा।
श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, “आगे चलकर पाकिस्तान को मुख्य टीमों के साथ नहीं खेलना चाहिए। उन्हें एसोसिएट देशों में शामिल करें और कुछ अन्य देशों को भी इसमें शामिल करें। पाकिस्तान के लिए यह बड़ी बात है कि उन्हें इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति मिली है।”
उन्होंने आगे कहा, “पाकिस्तान को टॉप सात टीमों की सूची से हटा देना चाहिए। अब भारत-पाकिस्तान मैच में भीड़ नहीं आएगी। भारत-पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता अब इतिहास बन गई है। इस पाकिस्तान टीम से हमें कोई खतरा नहीं है। यह चेन्नई लीग की सातवीं डिवीजन की टीम है।”