25 सितंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

25 सितंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

evening news headlines (image via getty)
evening news headlines (image via getty)

1. IND vs WI 2025: टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, देवदत्त पडिक्कल की धमाकेदार वापसी

बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। यह 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में भारत की घरेलू मैदान पर पहली रेड-बॉल सीरीज होगी, जिसमें शुभमन गिल टीम की कप्तानी करेंगे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए भारत की टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन जगदीसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव

2. आर अश्विन ने सिडनी थंडर से हाथ मिलाया, बिग बैश लीग में मचाएंगे धमाल

सिडनी थंडर ने लीग की शुरुआत के बाद से अब तक विदेशी खिलाड़ियों में सबसे बड़ा साइनिंग किया है। स्पिनर आर अश्विन भारत की ओर से खेलने वाले पहले खिलाड़ी होंगे जो बीबीएल क्लब से जुड़ेंगे।

अश्विन जनवरी की शुरुआत में थंडर की टीम में शामिल होंगे और लगातार दो बिग बैश लीग फाइनल में खेलने के क्लब के लक्ष्य को मजबूती देंगे। 39 वर्षीय अश्विन के पास क्रिकेट का शानदार अनुभव है, जीतने की गहरी चाहत है और खेल को दुनिया भर में लोकप्रिय बनाने का उनका दृढ़ संकल्प है।

3. श्रेयस अय्यर संभालेंगे ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए की कमान, ईरानी कप में रजत पाटीदार को मिली कप्तानी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंडिया A टीम और ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया टीम की घोषणा कर दी है।

पहले वनडे मैच के लिए इंडिया ए टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यंश शेढे, विपराज निगम, निशंत सिंधु, गुरजपनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), प्रियंश आर्य, सिमजीत सिंह

दूसरे और तीसरे वनडे मैच के लिए इंडिया ए टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), तिलक वर्मा (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यंश शेढे, विपराज निगम, निशंत सिंधु, गुरजपनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह

रेस्ट ऑफ इंडिया (इरानी कप): रजत पाटीदार (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यश ढुल, शेख रशीद, ईशान किशन (विकेटकीपर), तनुश कोटियन, मानव सुथार, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, आकाशदीप, अंशुल कंबोज, सारंश जैन

4. श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई की हरी झंडी, छह महीने तक नहीं खेलेंगे रेड-बॉल क्रिकेट

अनुभवी मिडिल ऑर्डर भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने हाल ही में बीसीसीआई को एक ई-मेल से यह सूचित किया कि वे छह महीनों तक रेड-बॉल, यानी टेस्ट क्रिकेट से दूर रहना चाहते हैं। यह फैसला श्रेयस ने अपनी पीठ की समस्या को मद्देनजर रखते हुए उठाया। बीसीसीआई ने श्रेयस की परेशानी को समझते हुए उन्हें रेड-बॉल क्रिकेट से छह महीने का ब्रेक दिया, जैसा कि श्रेयस ने मांगा था।

5. IND vs WI 2025: वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए क्यों नहीं चुने गए ऋषभ पंत, यहां जानें बड़ी वजह

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा के समय चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा- “हमें उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका आने तक वह (ऋषभ पंत) 100 प्रतिशत फिट हो जाएंगे। सटीक समय-सीमा, मुझे पता है कि वह इन दो टेस्ट मैचों (वेस्टइंडीज के खिलाफ) में नहीं खेल पाएँगे, लेकिन उसके बाद वह फिट होने के बहुत करीब हैं।”

अगरकर ने आगे कहा- “ऋषभ पंत इस समय उप-कप्तान और एक प्रमुख खिलाड़ी हैं। लेकिन दुर्भाग्य से, वह इस टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। हमें उम्मीद है कि वह दक्षिण अफ्रीका के लिए उपलब्ध होंगे। जड्डू बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं और उनके पास काफी अनुभव है। यही मुख्य कारण है कि उन्हें उपकप्तान बनाया गया है।”

6. IND vs WI 2025: अजीत अगरकर ने खोला राज, क्यों करुण नायर को टेस्ट टीम से किया गया बाहर

“सच कहूं तो, हमें उनसे थोड़ी और उम्मीद थी। उन्होंने चार टेस्ट मैच खेले, लेकिन हमने सिर्फ एक पारी के बारे में बात की। ऐसा ही होता है। हमें लगता है कि अभी हमें और बेहतर प्रदर्शन की जरूरत है।”

“हमें लगता है कि इस समय पडिक्कल ज्यादा बेहतर विकल्प हैं और काश हम सभी को 15 या 20 टेस्ट मैच खेलने का मौका दे पाते। लेकिन ऐसा नहीं होता। पडिक्कल टेस्ट टीम में थे, वे ऑस्ट्रेलिया गए, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले, धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ खेले, 50 रन बनाए। भारत A के लिए भी अच्छा प्रदर्शन किया,” अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत की टीम का नाम बताते हुए कहा।

7. IND vs WI 2025: जसप्रीत बुमराह वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध: अजीत अगरकर

बता दें कि आज 25 सितंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के घोषणा के समय अजीत अगरकर ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा- “यह टीम दोनों टेस्ट मैचों के लिए चुनी गई है, इसलिए वह (बुमराह) दोनों टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध है। इंग्लैंड के बाद हमें काफी आराम मिला था। वह (बुमराह) पाँचवाँ टेस्ट [द ओवल में] भी नहीं खेला था। इसलिए, पाँच हफ्ते का ब्रेक मिला है। यहाँ तक कि यह टूर्नामेंट [एशिया कप] भी आखिरी हफ्ते तक काफी समय से चल रहा है। इसलिए, वह दोनों टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार और उत्सुक है।”

8. लीसा केट्ली को विमेंस प्रीमियर लीग के लिए मुंबई इंडियंस का मुख्य कोच नियुक्त किया गया

ऑस्ट्रेलिया की पूर्व बल्लेबाज लिसा केग्टले ने विमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की मुख्य कोच के रूप में शार्लेट एडवर्ड्स की जगह ले ली है। इस साल की शुरुआत में विमेंस प्रीमियर लीग के पहले तीन सीजन में मुंबई इंडियंस की कोचिंग करने के बाद जब एडवर्ड्स ने इंग्लैंड महिला टीम की मुख्य कोच का पद संभाला, तो MI के पास कोई मुख्य कोच नहीं था।

close whatsapp