3 भारतीय बल्लेबाज जो टी-20 में हिट पर वनडे में फ्लाॅप
सूर्यकुमार यादव का नाम है इस लिस्ट में पहले नंबर पर
अद्यतन - Mar 21, 2023 8:16 pm

आज के माॅडर्न डे क्रिकेट में बहुत की कम ऐसे खिलाड़ी मिलेंगे जो खेल के तीनों प्रारूपों में खेलते हों। तो वहीं इसके पीछे आपको एक बड़े कारण के बारे में बताएं तो टेस्ट, वनडे और टी-20 में खिलाड़ी को सफल होने के लिए एक अलग स्किल की जरूरत होती है।
टेस्ट में जहां आपको डिफेंस की ताकत, वनडे में पारी को धीरे से बुनने की कला और टी-20 में तेजी से रन बनाने की आक्रामकता की जरूरत होती है। जहां एक तरफ टीम इंडिया में एमएस धोनी, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह व सुरेश रैना जैसे खिलाड़ी रहे हैं, जो खेल के तीनों फाॅर्मेटों में सफल रहे थे।
तो वहीं इस वक्त टीम इंडिया में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो टी-20 क्रिकेट में तो हीरो हैं, पर जैसे ही वनडे क्रिकेट की बात आती है तो वह जीरो साबित होते हुए नजर आते हैं। तो आइए आपको ऐसे ही तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं-
1) सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)

बता दें कि सूर्यकुमार यादव टी-20 क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज हैं जिन्हें माॅडर्न डे क्रिकेट में नया मिस्टर 360 कहा जाता है। बता दें कि अभी तक खेले गए 48 टी-20 मैचों में वह भारत की तरफ से 175.76 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से कुल 1675 रन बना चुके हैं।
लेकिन दूसरी तरफ जब वनडे क्रिकेट में सूर्या के प्रदर्शन की बात होती है तो वह एक दम हीरो से जीरो नजर आते हैं। बता दें कि अभी तक सूर्यकुमार यादव भारत की ओर से 22 वनडे मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 25.47 की बेहद ही मामूली औसत से 433 रन ही बनाए हैं।