तीन खिलाड़ी जो श्रेयस अय्यर की जगह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में भारतीय टीम में हो सकते हैं शामिल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।
अद्यतन - Mar 14, 2023 3:57 pm

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज समाप्त हो चुकी है। इस सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दी। मेजबान भारत की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। अब दोनों टीमों के बीच 17 मार्च से तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।
भारत के लिए इस समय सबसे बड़ी चिंता श्रेयस अय्यर की चोट है। पीठ में लगी चोट की वजह से अय्यर वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं। अब तमाम लोगों के मन में यही सवाल उठ रहा होगा कि आखिर वो कौनसा खिलाड़ी है जिसको श्रेयस अय्यर की जगह भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है।
आज हम आपको बताते हैं ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं। इन तीनों ही खिलाड़ियों ने अभी तक इस प्रारूप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में भी यह लोग बेहतरीन प्रदर्शन करने को देखेंगे।
3- राहुल त्रिपाठी

बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में राहुल त्रिपाठी को भारतीय टीम में शामिल किया गया था लेकिन श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज में उन्हें ड्रॉप कर दिया गया। बता दें, त्रिपाठी ने अपने क्रिकेटिंग करियर में 53 लिस्ट ए मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 1782 रन जड़े हैं।
राहुल त्रिपाठी को विस्फोटक बल्लेबाजों में गिना जाता है और वो मिडिल ओवर्स में शानदार बल्लेबाजी कर सकते हैं। इस समय भारतीय टीम के कई खिलाड़ी चोटिल है। श्रेयस अय्यर के अलावा ऋषभ पंत भी अपनी चोट से उभर रहे हैं और इसी वजह से त्रिपाठी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज में मौका मिल सकता है।
बता दें, राहुल त्रिपाठी ने भारत के लिए अभी तक पांच टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 19.4 के औसत और 144.78 के स्ट्राइक रेट से 97 रन जड़े हैं। अब भारतीय बल्लेबाज भी यही चाहेंगे कि टीम मैनेजमेंट उन्हें वनडे प्रारूप में भी मौका दें।