क्या BCCI ने अजिंक्य रहाणे को WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम में शामिल कर उठाया सही कदम? जानें 3 मुख्य कारण - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्या BCCI ने अजिंक्य रहाणे को WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम में शामिल कर उठाया सही कदम? जानें 3 मुख्य कारण

WTC फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में लंदन के द ओवल में खेला जाएगा।

Ajinkya Rahane. (Photo via Getty Images)
Ajinkya Rahane. (Photo via Getty Images)

आज यानी 25 अप्रैल को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय टीम की घोषणा की है। बता दें, यह फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में लंदन के द ओवल में खेला जाएगा। वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में अजिंक्य रहाणे को भारतीय खेमे में शामिल किया गया है।

अजिंक्य रहाणे ने अपना आखिरी टेस्ट भारत के लिए जनवरी 2022 में खेला था। उस समय रहाणे का फॉर्म काफी अच्छा नहीं चल रहा था जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। हालांकि इस समय खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अजिंक्य रहाणे ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और चेन्नई सुपर किंग्स को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है।

अजिंक्य रहाणे इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और जून में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में वो अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। आज हम आपको बताते हैं ऐसे तीन मुख्य कारण जिसको देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि BCCI ने WTC फाइनल में रहाणे को भारतीय टीम में शामिल करके बहुत अच्छा काम किया है।

3- अजिंक्य रहाणे को इंग्लैंड में खेलने का काफी अनुभव है

Ajinkya Rahane. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)
Ajinkya Rahane. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

अजिंक्य रहाणे के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि उन्होंने इंग्लैंड में काफी क्रिकेट खेला है। उन्होंने यहां पर काउंटी चैंपियनशिप में भी भाग लिया है।

अजिंक्य रहाणे ने इंग्लैंड में 15 टेस्ट मुकाबलों में 26.03 के औसत से रन बनाए हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि तेज गेंदबाजों के सामने भी वो यहां पर जबरदस्त बल्लेबाजी कर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के पास मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड हैं और तीनों ही यहां पर काफी घातक साबित हो सकते हैं। रहाणे इन तीनों के खिलाफ अच्छी बल्लेबाज़ी करने को देखेंगे और भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब भी जिताना चाहेंगे।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp