खराब फॉर्म से जूझ रहे शुभमन गिल को आखिर क्यों दूसरे टेस्ट से दिया जाना चाहिए आराम? जाने यहां
रवींद्र जडेजा और केएल राहुल दूसरे टेस्ट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
अद्यतन - जनवरी 30, 2024 4:50 अपराह्न

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 28 रनों से हराया। इसी के साथ इंग्लैंड ने पांच मैच की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। अब इन दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में शुरू हो रहा है।
बता दें, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल दूसरे टेस्ट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। यह दोनों ही खिलाड़ी चोटिल है और इसी वजह से इन्हें दूसरे टेस्ट में खेलते हुए नहीं देखा जाएगा। हालांकि उनकी जगह टीम में सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार को शामिल किया गया है।
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में इतना अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में तो काफी अच्छी बल्लेबाजी की है लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में वो अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। पहले टेस्ट में भी शुभमन गिल बड़ा स्कोर नहीं बना पाए थे।
आज हम आपको बताते हैं तीन मुख्य कारण कि आखिर क्यों शुभमन गिल को दूसरे टेस्ट से बाहर करना सही फैसला होगा।
1- पहले टेस्ट में शुभमन गिल का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था

पहले टेस्ट में शुभमन गिल ने पहली पारी में 23 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में वो शून्य पर आउट हो गए थे। नंबर तीन में अभी तक गिल जबरदस्त बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं। यही नहीं उनकी तकनीक की भी जमकर आलोचना हो रही है।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर शुभमन गिल ने सिर्फ दो बाउंड्री जड़ी थी। टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल इस चीज को लेकर सोच में पड़ जाते हैं कि कब उन्हें आक्रामक शॉट्स खेलने हैं और कब उन्हें आराम से अपनी पारी को आगे ले जाना है। अगर गिल को टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन वापसी करनी है तो उन्हें अपनी बल्लेबाजी तकनीक में बदलाव करना होगा।