4 बल्लेबाज जिन्होंने एक ही ओवर में 6 छक्के लगाए हैं, एक ने युवराज को छोड़ दिया पीछे

4 बल्लेबाज जिन्होंने एक ही ओवर में 6 छक्के लगाए हैं, एक ने युवराज को छोड़ दिया पीछे

डेरियस विसर यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे बल्लेबाज के रूप में इस सूची में शामिल हुए।

Yuvraj Singh 6 Sixes (Source X)
Yuvraj Singh 6 Sixes (Source X)

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब डेरियस विसर के नाम हो गया है। डेरियस ने वानुअतु टीम के खिलाफ मैच में गेंदबाज निपिको के ओवर में 39 रन (6 छक्के+3 नो बॉल) बनाकर टी20 अंतरराष्ट्रीय में नया इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही उनके नाम टी20 क्रिकेट में एक ही ओवर में 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।

आपको बता दें कि, अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में केवल चार बल्लेबाजों ने एक ही ओवर में 6 छक्के लगाए हैं। इनमें सबसे पहले हैं टीम इंडिया के सिक्सर किंग फेम युवराज सिंह, जिनकी बायोपिक भी आने वाली है। अब डेरियस विसर यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे बल्लेबाज के रूप में इस सूची में शामिल हो गए हैं।

टी20 क्रिकेट में एक ही ओवर में 6 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज कौन हैं?

1- युवराज सिंह

Yuvraj Singh cricketers
Yuvraj Singh (Photo credit SAEED KHAN/AFP/Getty Images)

टीम इंडिया के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह टी20 क्रिकेट में एक ही ओवर में 6 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।  2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ उन्होंने बैक-टू-बैक छह छक्कों का ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

2- कायरन पोलार्ड

Kieron Pollard. (Photo by Fiona Goodall/Getty Images)
Kieron Pollard. (Photo by Fiona Goodall/Getty Images)

युवराज सिंह के बाद वेस्टइंडीज के कायरन पोलार्ड टी20 क्रिकेट में एक ही ओवर में 6 छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। पोलार्ड ने 2021 में श्रीलंका के अकिला धनंजय के ओवर में 6 छक्के लगाकर यह रिकॉर्ड बनाया था।

3- दीपेंद्र सिंह ऐरी:

Dipendra Singh Airee. (Image Source: Twitter/X)
Dipendra Singh Airee. (Image Source: Twitter/X)

नेपाल के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ने एसीसी प्रीमियर कप मैच में एक ही ओवर में कतर के खिलाफ कामरान खान के एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे।

4- डेरियस विसर:

Darius Visser (Source X)
Darius Visser (Source X)

समोआ के बल्लेबाज डेरियस विसर ने हाल ही में टी20 विश्व कप पूर्वी एशिया-प्रशांत क्षेत्र क्वालीफायर में एक ही ओवर में 6 छक्के लगाए। डेरियस विसर ने वानुअतु के तेज गेंदबाज नलिन निपिको की गेंद पर बैक-टू-बैक छक्के लगाकर नया रिकॉर्ड बनाया।

close whatsapp