आईपीएल 2018: नीलामी में इन 5 भारतीय तेज गेंदबाजों पर होंगी हर फ्रेंचाइजी की नजरें - 4 का पृष्ठ 3 - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2018: नीलामी में इन 5 भारतीय तेज गेंदबाजों पर होंगी हर फ्रेंचाइजी की नजरें

3. उमेश यादव

Umesh Yadav
Umesh Yadav of India appeals. (Photo Source: Twitter)

कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के पास पहले से ही आरटीएम कार्ड के लिए कई विकल्प हैं, इसलिए वे इसका उपयोग शायद उमेश यादव के लिए ना करे। यही चीज उमेश यादव को इस नीलामी में आकर्षण का केंद्र बना सकता है क्योंकि उमेश यादव को कम से कम 5 करोड़ तक की राशी मिलने की पूरी संभावना है। राशी उससे ऊपर भी जा सकती है लेकिन इतना तय है कि उनकी सेवाओं को पाने के क्लबों को कम से कम 5 करोड़ तो खर्च करने पड़ेंगे।

उमेश को हमेशा उनकी गति पर ज्यादा ध्यान नहीं देने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। बावजूद इसके वो इन दिनों अच्छी गेंदबाजी कर रहे है। भले वो अभी टीम इंडिया में बेंच पर बैठे हो लेकिन इससे उनके नीलामी राशी पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला और यही चीज उन्हें अधिक मूल्यवान बनाती है।

4. बासिल थम्पी

Basil Thampi
Basil Thampi. (Photo Source: Twitter)

आईपीएल नीलामी में बासिल थंपी अनकैप्ड खिलाड़ियों में सबसे बड़ी बोली पाने वाले खिलाड़ी हो सकते हैं। थंपी पिछले नीलामी में काफी हद तक कामयाब रहे थे। उनके गेंदबाजी की गति को देखते हुए कहा जा सकता है कि उन्हें सिर्फ एक अच्छे मेंटॉर की जरूरत है ताकी वो अपनी लाइन लेन्थ पर और काम करे। यदि थंपी उस पर काम लेते है तो वो सिर्फ आईपीएल में नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा नाम कमा सकते है।

गुजरात लायंस को आखिरी बार थंपी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। थंपी ने उम्मीद के मुताबिक शानदार प्रदर्शन भी किया और उस सीजन के “सर्वश्रेष्ठ इमर्जिंग प्लेयर” का पुरस्कार भी जीता। क्योंकि गुजरात लायंस की मौजूदगी इस सीजन में खत्म हो चुकी है तो जाहिर तौर पर थंपी को टीम में शामिल करने के लिए हर फ्रेंचाइजी की नजर उनपर होंगी।

Previous
Page 3 / 4
Next

close whatsapp