आईपीएल 2018: नीलामी में इन 5 भारतीय तेज गेंदबाजों पर होंगी हर फ्रेंचाइजी की नजरें
अद्यतन - Jan 26, 2018 3:39 pm
2. कमलेश नागरकोटी

न्यूजीलैंड में चल रहे आईसीसीसी वर्ल्ड कप अंडर-19 में राजस्थान के तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी ने अपने शानदार प्रदर्शन के जरिए क्रिकेट दुनिया के दिग्गजों को हैरान कर दिया है। ऐसे में निसंदेह आईपीएल नीलामी में उन्हें इसबार बड़ी राशी मिलने की उम्मीद होगी। पहले भी ये देखा गया है कि कैसे युवा प्रतिभाओं के लिए फ्रेंचाइजी टीमें एक बोली युद्ध में शामिल हो जाते हैं। याद हो तो पवन नेगी, मोहम्मद सिराज, बासिल थम्पी को अपने टीम में शामिल करने के लिए कई फ्रेंचाइजी ने काफी लड़ाई की।
इसबार युवा तेज गेंदाबाज कमलेश के मामले में भी ऐसा ही कुछ होने की उम्मीद है। इस गेंदबाज में उनकी उम्र के मुताबिक एक अविश्वसनीय प्रतिभा है। नियमित तौर पर कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के लिए सारे गेंद 140 किमी की रफ्तार से फेंकना मुश्किल काम है लेकिन कमलेश ये काम मजे में करते है।