वो 5 मौके जब दिग्गज खिलाड़ियों को व्यकितगत रिकॉर्ड बनाने से रोका गया - क्रिकट्रैकर हिंदी

वो 5 मौके जब दिग्गज खिलाड़ियों को व्यकितगत रिकॉर्ड बनाने से रोका गया

मोहाली टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा 175 रन बनाकर नाबाद लौटे।

AB de Villiers - 2012 Australia Test
AB de Villiers (Photo by Cameron Spencer/Getty Images)

भारतीय बल्लेबाजों ने मोहाली के पीसीए स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया और उन्होंने 574/8 के विशाल स्कोर बनाने के बाद अपनी पारी घोषित की। रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए यह खास मौका है। रेड-बॉल क्रिकेट में रोहित का बतौर कप्तान रोहित का ये पहला मुकाबला है, वहीं कोहली अपना 100 वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं।

विकेटकीपर बल्लेबाज-ऋषभ पंत महज चार रन से शतक बनाने से चूक गए, वहीं ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने मध्यक्रम में शानदार पारी खेली और सुनिश्चित किया कि मेजबान टीम, सामने वाली टीम के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहे। हालांकि टेस्ट मैच में जडेजा दोहरा शतक बनाकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने की दहलीज पर खड़े थे लेकिन पारी घोषित होने के कारण वह ऐसा नहीं कर सके।

लेकिन, जडेजा का एकमात्र उदाहरण नहीं है जिन्हे कोई रिकॉर्ड बनाने से रोका गया हो। इससे पहले भी कई और ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हे खुद का व्यक्तिगत रिकॉर्ड बनाने से रोका गया हो। ऐसा ही कुछ क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के साथ भी हुआ है। दिलचस्प बात ये है कि सचिन को जब उनका 200 बनाने से रोका गया था द्रविड़ कप्तान और जब जडेजा की बारी आई तो वह टीम के हेड कोच हैं।

पांच क्रिकेटर जो नहीं बना सके खुद के लिए बड़ा रिकॉर्ड

1) रवींद्र जडेजा

Ravindra Jadeja. (Photo Source: Disney+Hotstar)
Ravindra Jadeja. (Photo Source: Disney+Hotstar)

सूची में नया नाम और कोई और नहीं बल्कि खुद रवींद्र जडेजा हैं, जो 5 मार्च, 2022 को श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट की पहली पारी में 228 गेंदों पर नाबाद 175 रन बनाकर दोहरा शतक बनाने के कगार पर खड़े थे। उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजों के खिलाफ 17 चौके और तीन छक्के लगाए और टीम इंडिया को पहली पारी में बोर्ड पर बड़ा स्कोर मनाने में मदद की। 

गुजरात के इस क्रिकेटर को अपने पहले दोहरे शतक के लिए केवल 25 रनों की जरूरत थी और निचलेक्रम के बल्लेबाज मोहम्मद शमी के 20 रन बनाकर उनका भरपूर साथ दे रहे थे और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी भी हो चुकी थी। बहरहाल, कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका की पारी जल्दी खत्म करने की उम्मीद के साथ डेढ़ दिन तक बल्लेबाजी करने के बाद पारी घोषित करने का फैसला किया और इस वजह से जडेजा अपना दोहरा शतक बनाने से चूक गए।

Page 1 / 5
Next

close whatsapp