इस आईपीएल में इन 5 विदेशी क्रिकेटरों पर होगी पैसों की बरसात - क्रिकट्रैकर हिंदी

इस आईपीएल में इन 5 विदेशी क्रिकेटरों पर होगी पैसों की बरसात

Ben Stokes IPL
Ben Stokes IPL. (Photo Source: Twitter)

इसी साल 27 और 28 जनवरी को होने वाली है आईपीएल के खिलाड़ियों की नीलामी और इस साल आईपीएल नीलामी में है इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बिकने वाला है क्योंकि बीसीसीआई ने इस साल आईपीएल की रकम 80 करोड़ पर कर दी है प्रत्येक टीमों के लिए आईपीएल की टीमों ने कई बड़े-बड़े खिलाड़ियों को रिटेन कर दिया है लेकिन अभी भी टीमों के पास 50 से 60 करोड़ रुपए है. और आज हम उन पांच विदेशी खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिस पर इस साल आईपीएल 11 में विदेशी खिलाड़ियों पर 20 करोड़ तक की बोली लग सकती है.

1. क्रिस लीन: ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी क्रिस लेन पहले नंबर पर आते हैं. और क्रिस लिन पर आईपीएल की सभी टीमें बोली लगाने वाले हैं. और सबसे महंगी रकम किस लीन पर ही लगेगी.  कोलकाता नाइट राइडर्स आर टी एम कार्ड का उपयोग कर लीन पर बोली लगाने का प्रयास कर सकती है. लेकिन क्रिस लिन की बोली 20 करोड़ से ऊपर लग सकती है. जिसकी वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स को क्रिस लीन पर बोली लगाने में परेशानी हो सकती है.

2. कोलिन मुनरो: इंग्लैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो पर आईपीएल के फेंचाइजी की नजर पहले से ही टिकी हुई है. कोलिन हाल ही में ICC T20 बल्लेबाजी में नंबर वन की रैंकिंग में आ चुके है. इन्होंने टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन चुके है. और आईपीएल टीमें कोलिन मुनरो को खरीदने में पूरा जोर लगा देगी और उम्मीद है की मुनरो पर 15 करोड़ से 18 करोड़ के बीच की रकम लगेगी.

3. बेन स्टोक: इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक आईपीएल 10 में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी है. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बेन को आईपीएल मैच खेलने की मंजूरी दे दी है. बेन को पुणे सुपरजॉइंट्स ने 14.50 करोड़ में खरीदा था. और इस बार भी बेन पर 15 करोड़ से ऊपर की बोली लग सकती है.

4. क्रिस गेल: आरसीबी के विस्फोटक और ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल जिस मैच में खेलते हैं उस मैच को जीत दिला कर ही रखते हैं. इन पर जो टीमें नजर टिकाई बैठी है वो है कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स, और जिस खिलाड़ी पर पांच टीमें बोली लगाती है उस खिलाड़ी पर 10 करोड़ से ऊपर की बोली लगती है. और ये भी आर टी एम कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है लेकिन किसी एक ही विदेशी खिलाड़ी पर उसका इस्तेमाल कर सकते है. और इन पर भी 16 से 18 करोड़ की बोली लगाई जा सकती है.

5. ड्वेन ब्रावो: आईपीएल 10 में ड्वेन ब्रावो को गुजरात लायंस ने अपनी टीम में जगह दी थी वेस्टइंडीज के एक अच्छे गेंदबाज ड्वेन ब्रावो एक बेहतर फील्डर भी है. क्योंकि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में चल रहे बिग बैश लीग मेंं देखने को मिला. ब्रावो ने पैर से गेंद को मारकर विपक्षी टीम के बल्लेबाज को रन आउट कर दिया. और इस बार आईपीएल सीजन 11 में भी फ्रेंचाइजी की नजर ब्रावो पर टिकी हुई है. और उम्मीद लगाया जा रहा है ब्रावो पर भी 12 से 15 करोड़ के बीच बोली लगाई जाएगी.

close whatsapp