IPL 2022: ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल के आगाज से पहले एमएस धोनी के लिए किया खास संदेश जारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल के आगाज से पहले एमएस धोनी के लिए किया खास संदेश जारी

ड्वेन ब्रावो ने रवींद्र जडेजा को CSK की कप्तानी सौंपे जाने पर भी राय जाहिर की।

Dwayne Bravo and MS Dhoni. (Photo Source: Twitter)
Dwayne Bravo and MS Dhoni. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 15वें सीजन का आगाज 26 मार्च से होने जा रहा हैं। आईपीएल (IPL) के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब भारतीय दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी नहीं करेंगे। इस सीजन रवींद्र जडेजा चेन्नई फ्रेंचाइजी ने नए कप्तान होंगे।

26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की भिड़ंत के साथ आगामी आईपीएल (IPL) 2022 का आगाज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। यह मुकाबला CSK के फैंस के लिए भावनात्मक होने के साथ-साथ रोमांचक भी होगा, क्योंकि भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पहली बार कप्तान के रूप में नजर आएंगे।

ड्वेन ब्रावो ने एमएस धोनी को दिया खास ट्रिब्यूट

जब से एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है, उन्हें लगातार शुभकामनाएं दी रही हैं, और अब इस लिस्ट में वेस्टइंडीज और CSK के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो भी जुड़ गए हैं। आपको बता दें, ड्वेन ब्रावो वर्षों से CSK का बड़ा हिस्सा और एमएस धोनी के भरोसेमंद साथी भी रहे हैं। अनुभवी ऑलराउंडर को चेन्नई फ्रेंचाइजी ने आईपीएल (IPL) 2022 मेगा नीलामी में 4.4 करोड़ रुपये में वापस खरीदा था।

इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक खास संदेश में पूर्व कप्तान को धन्यवाद देते हुए ड्वेन ब्रावो ने कहा एमएस धोनी की विरासत हमेशा जीवित रहेगी। उन्होंने इतने सालों तक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए जो कुछ भी किया उसके लिए धोनी का आभार भी जताया। इसके अलावा ड्वेन ब्रावो ने रवींद्र जडेजा को CSK की कप्तानी के लिए परफेक्ट विकल्प बताया, और कहा धोनी का चुनाव बिल्कुल सही हैं।

ड्वेन ब्रावो ने इंस्टाग्राम पर एमएस धोनी के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा: “आपने जो कुछ भी किया उसके लिए शुक्रिया माही। आपकी विरासत हमेशा जीवित रहेगी। CSK के लिए रविंद्र जडेजा से बेहतर कप्तानी के लिए कोई दूसरा विकल्प हो ही नहीं हो सकता था। अब आपका समय है सर।”

यहां देखे ड्वेन ब्रावो की इंस्टाग्राम पोस्ट

close whatsapp