Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

दिसंबर 19- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Pakistan,IPL 2024 Auction, Australia. (Image Source: Getty Images)
Pakistan,IPL 2024 Auction, Australia. (Image Source: Getty Images)

1. मुंबई इंडियंस ने छोड़ा साथ लेकिन BCCI को अभी भी है रोहित शर्मा पर भरोसा, T20 वर्ल्ड कप में करेंगे कप्तानी

आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को रिप्लेस करते हुए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को अपनी टीम का नया कप्तान नियुक्त किया था। गौरतलब है कि हार्दिक को मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस से 15 करोड़ रुपए देकर ट्रेड किया था। तो वहीं हार्दिक के मुंबई टीम का कप्तान बनने के बाद ऐसी कई खबरें सामने आई थी कि वह टी20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. आईपीएल 2008 ऑक्शन शीट ने इंटरनेट पर लगाई आग, MS Dhoni को रिकाॅर्ड बोली में खरीदा था चेन्नई ने

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने बहुत ही कम समय में खुद को इंटरनेशनल क्रिकेट में स्थापित कर लिया था। इसके साथ ही धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले आईपीएल के पहले सीजन में हुई एक ऑक्शन शीट इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। बता दें कि इस शीट में चेन्नई सुपर किंग्स ने रिकाॅर्ड बोली में एमएस धोनी को खरीदा था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. IPL 2024: आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले BCCI की ये नई स्कीम जानकार गदगद हुए अनकैप्ड प्लेयर

आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अनकैप्ड खिलाड़ियों के हित में एक बड़ा ही फैसला लेने वाली है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड जल्द खिलाड़ियों के लिए एक विस्तृत इंसेंटिव प्लान की घोषणा कर सकती है, जिससे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी लाभान्वित हो पाएंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. Breaking: IPL 2024 Auction के सबसे महंगे खिलाड़ी बने मिचेल स्टार्क, RCB ने 18.5 करोड़ में खरीदा!

आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन की शुरुआत होने में अब महज कुछ ही घंटे बचे हैं। यानी कल 19 दिसंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से ऑक्शन शुरू हो जाएगा। इससे ठीक एक दिन पहले JioCinema मॉक नीलामी में मिचेल स्टार्क पर सबसे बड़ी बोली लगी है। वहीं भारतीय खिलाड़ियों में शार्दुल ठाकुर ने बड़ी रकम हासिल की है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. IPL 2024 Auction से एक रात पहले इस कंगारू गेंदबाज ने दिया सभी फ्रेंचाइजी को धोखा! कहा- सिर्फ 7 मैच खेलूंगा

आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले, कई देशों ने पूरे टूर्नामेंट में अपने खिलाड़ियों की पूर्ण भागीदारी का आश्वासन दिया है जैसे अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB), क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI), क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA), न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) और जिम्बाब्वे क्रिकेट (ZC)। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 22 मार्च से मई के अंत तक टूर्नामेंट के 17वें संस्करण का आयोजन करेगा। इस बीच, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के अलावा ऑस्ट्रेलिया के ज्यादातर खिलाड़ी मई में IPL के लिए उपलब्ध होंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. IPL 2024 Auction: क्या CSK में हो रही है शार्दुल ठाकुर की वापसी? मिनी-ऑक्शन से पहले सामने आया सुरेश रैना का बड़ा बयान

भारत के 2011 वर्ल्ड कप विजेता और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने 19 दिसंबर को दुबई में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की बिड को लेकर बड़ा बयान दिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. मिनी ऑक्शन में लगेगा मसालेदार ग्लैमर का तड़का, इन हसीनाओं के कारण दुबई का मौसम होगा और भी गर्म

आईपीएल 2024 ऑक्शन 19 दिसंबर को दुंबई में होने जा रहा है। इस बार कुल 333 खिलाड़ी नीलामी में उतरने वाले हैं। साथ ही हर बार की तरह इस बार भी ऑक्शन टेबल पर फ्रेंचाइजियों की ओर से बैठी सुंदर महिला ऑक्शनर्स पर मीडिया की नजरें रहने वाली हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. IPL 2024: साइलेंट टाई-ब्रेकर बिड क्या है? और यह कैसे नीलामी में होता है इस्तेमाल

आईपीएल 2024 के ऑक्शन की तैयारी काफी तेजी से चल रही है। बता दें, यह शानदार टूर्नामेंट का ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होगा। यही नहीं मल्लिका सागर को इस शानदार टूर्नामेंट का नीलामीकर्ता (Auctioneer) बनाया गया है। वहीं इस बार मिनी-ऑक्शन में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक नया नियम लागू किया है जिसका नाम है Tie-Breaker नियम। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. AUS vs PAK 2023-24: पर्थ टेस्ट में करारी हार के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिए दो और बड़े झटके! पढ़िए पूरी खबर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। शान मसूद की अगुआई में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 360 रनों की मात झेलनी पड़ी। इस करारी हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को दो और बड़े झटके लगे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. ‘हमारे 45.6% फॉलोअर्स तब पैदा नहीं हुए थे जब पाकिस्तान ने…’ Iceland Cricket ने फिर उड़ाया पाकिस्तान टीम का मजाक

पर्थ टेस्ट में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त मिली। कंगारू टीम ने अपने घरेलू सरजमीं पर मेहमान टीम को 360 रनों के विशाल अंतर से हराया और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। पाकिस्तान की इस करारी हार पर क्रिकेट जगत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। वहीं आइसलैंड क्रिकेट ने एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मजाक उड़ाया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए