5 बार जब IPL टीमों को खिलाड़ियों को छोड़ने पर हुआ पछतावा
आइए इन पांच खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं
अद्यतन - Nov 24, 2025 5:24 pm

IPL में हर सीजन टीमों की संरचना बदलती रहती है। जो कभी नीलामी, कभी फॉर्म, तो कभी बजट की वजह से होती है। ऐसे में कई बार फ्रेंचाइजी उन खिलाड़ियों को रिलीज कर देती हैं, जो आगे चलकर किसी दूसरी टीम के लिए मैच विनर साबित होते हैं।
कई बार उम्र, खराब प्रदर्शन या टीम को नया रूप देने के चक्कर में लिए गए फैसले बाद में भारी पड़ जाते हैं। आइए जानते हैं ऐसे 5 उदाहरण हैं, जब टीमों को खिलाड़ियों को छोड़ना बहुत महंगा पड़ा:
1. कोलकाता नाइट राइडर्स – क्रिस गेल
क्रिस गेल ने IPL की शुरुआत KKR के साथ की थी और दो सीजन में 463 रन बनाए थे। लेकिन 2011 से पहले KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया जो IPL इतिहास का बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।
RCB ने उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना और यहीं से उनका दबदबा शुरू हुआ। दो ऑरेंज कैप, ताबड़तोड़ छक्के और ढेरों रिकॉर्ड, KKR आज भी उनकी रिलीज को एक बड़ी गलती मानती है।
2. चेन्नई सुपर किंग्स – फाफ डु प्लेसिस
CSK ने 2022 मेगा ऑक्शन से पहले फाफ को छोड़ दिया, जबकि उन्होंने 2021 फाइनल में 86 रनों की मैच-विनिंग पारी खेली थी। फाफ ने CSK के लिए 2559 रन बनाए थे और टीम के टॉप ऑर्डर की रीढ़ थे।
उनके जाने के बाद CSK वैसा ओपनिंग बैलेंस फिर नहीं बना पाया। बाद में फाफ RCB के कप्तान बने और शानदार निरंतरता बनाए रखी, जिससे CSK को अपनी गलती का एहसास और गहरा हुआ।
3. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – शेन वॉटसन
शेन वॉटसन को RCB ने 2016 में बड़ी उम्मीदों के साथ अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन वे बेंगलुरु के लिए अपनी फॉर्म नहीं दिखा पाए। दो सीजन में उनका बल्ला खामोश रहा और गेंदबाजी में भी उनका असर सीमित था, जिसके कारण टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया।
लेकिन यही फैसला बाद में RCB के लिए पछतावे की वजह बना, क्योंकि वॉटसन ने CSK में जाकर अपना करियर फिर से चमकाया। 2018 में उन्होंने 555 रन बनाए और फाइनल में शानदार शतक जड़कर CSK को चैंपियन बनाया। उनकी इस वापसी ने साफ दिखा दिया कि RCB ने एक मैच विनर को समय से पहले छोड़ दिया था।
4. सनराइजर्स हैदराबाद – राशिद खान
राशिद खान सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे भरोसेमंद और प्रभावी गेंदबाजों में से एक थे। 2017 से 2021 तक उन्होंने टीम के लिए 93 विकेट लिए और उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 6.33 रहा, जो T20 में बेहद शानदार माना जाता है।
वे कई मैच अकेले दम पर जिता देते थे, लेकिन 2021 के बाद राशिद ने बेहतर कॉन्ट्रैक्ट की उम्मीद में मेगा ऑक्शन में जाने का फैसला किया। SRH ने उनके फैसले का सम्मान किया, लेकिन उनके जाने से टीम काफी कमजोर हो गई।
राशिद ने बाद में गुजरात टाइटन्स के साथ जुड़कर IPL 2022 का खिताब जीतने में बड़ी भूमिका निभाई, जिससे यह साफ हो गया कि SRH ने अपने सबसे बड़े मैच-विनर को छोड़कर बड़ी गलती की।
5. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – क्रिस गेल (दूसरी बार)
क्रिस गेल का RCB के साथ सफर IPL इतिहास के सबसे यादगार अध्यायों में से एक रहा है। 2011 में टीम से जुड़ने के बाद उन्होंने न सिर्फ रिकॉर्ड बनाए, बल्कि बेंगलुरु के दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई।
उन्होंने दो बार ऑरेंज कैप जीती और कई विस्फोटक पारियों से IPL को नई पहचान दी। उनकी धुनाधुन बैटिंग के कारण ही उन्हें RCB Hall of Fame में भी शामिल किया गया।
इसके बावजूद, टीम ने IPL 2018 से पहले उन्हें रिलीज़ करने का फैसला लिया। खुद गेल ने बाद में खुलासा किया कि शुरुआत में उन्हें बताया गया था कि वे टीम में रिटेन होंगे, लेकिन अंतिम सूची में उनका नाम नहीं था।
यह फैसला RCB के लिए वर्षों तक एक पछतावे की वजह बना रहा, क्योंकि गेल अपने सात साल के RCB कार्यकाल में 3163 रन बना चुके थे और कई मैच अकेले अपने दम पर जिताए थे। गेल के जाने के बाद RCB को उनके जैसे विस्फोटक ओपनर की कमी लंबे समय तक महसूस होती रही थी।