सभी 9 टीमों को जडेजा ने दी चेतावनी, आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में CSK करेगी जोरदार कमबैक! - क्रिकट्रैकर हिंदी

सभी 9 टीमों को जडेजा ने दी चेतावनी, आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में CSK करेगी जोरदार कमबैक!

रवींद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 करोड़ देकर किया था रिटेन।

Ravindra Jadeja (Photo Source: Instagram)
Ravindra Jadeja (Photo Source: Instagram)

आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को फैंस इस सीजन के लिए भी जीतने का प्रबल दावेदार मान रहे थे, जिसकी वजह ये थी कि मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने काफी हद तक उन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया था जो पिछले कई सालों से सीएसके का हिस्सा रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन भी किया है।

लेकिन उसके बाद से लेकर अब तक जो हुआ उसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी। दरअसल सीजन की शुरुआत से ठीक दो दिन पहले एमएस धोनी ने चेन्नई की कप्तानी जडेजा के हाथों में सौंप दी थी। उस वक्त जडेजा भी शानदार फॉर्म में थे और फैंस को उम्मीद थी कि उनकी कप्तानी में भी सीएसके अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन हुआ उसका ठीक उल्टा।

दरअसल इस सीजन अब तक चेन्नई सुपर किंग्स कुल चार मुकाबले खेल चुकी है और चारों में उन्हें एकतरफा हार का सामना करना पड़ा है। कुछ मैचों में टीम की बल्लेबाजों ने जरूर अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उनकी गेंदबाजी अब तक सबसे कमजोर नजर आई है। लगातार मिल रहे हार के बाद फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट तो जडेजा की कप्तानी पर ही सवाल उठाने लगे हैं।

इस बीच लगातार आलोचनों का सामना करने वाले जडेजा ने हाल ही में एक प्रेरणात्मक इंस्टाग्राम स्टोरी साझा की है। उनके ये स्टोरी कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और फैंस इसको लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं। इस स्टोरी को देखने के बाद फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि, अगले मैच में सीएसके दमदार वापसी करेगी।

यहां देखिए जडेजा की वो इंस्टाग्राम स्टोरी

(Image Source: Instagram)

CSK अब अपने पहले चारों मैच हार चुकी है और टीम इस वक्त पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है। चेन्नई का अगला मैच 12 अप्रैल को RCB के खिलाफ है। हालांकि ये मुकाबला चेन्नई के लिए थोड़ा कठिन होगा क्योंकि बैंगलोर की टीम इस सीजन में शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले में चेन्नई इस सीजन की पहली जीत दर्ज कर पाती है या नहीं।

close whatsapp