सिर्फ पांच IPL मैच खेलने वाले आर साई किशोर अभी से ही हार्दिक की कप्तानी की तुलना एमएस धोनी से करने लगे हैं
आईपीएल 2022 में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही गुजरात टाइटंस की टीम।
अद्यतन - Jun 3, 2022 7:38 pm

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में अपना पहला संस्करण खेल रही गुजरात टाइटंस (GT) ने पहले ही सीजन में IPL ट्रॉफी अपने नाम की। 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान को 7 विकेट से मात दी और IPL ट्रॉफी अपने नाम की। इस पूरे सीजन में गुजरात का प्रदर्शन काफी धमाकेदार रहा था।
जब हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था तब किसी को उम्मीद नहीं थी कि उनकी कप्तानी में टीम IPL ट्रॉफी अपने नाम करेगी। ऐसा इसलिए भी क्योंकि हार्दिक पांड्या पहली बार IPL में किसी टीम का नेतृत्व कर रहे थे। अगर टीम की भी बात की जाए तो तमाम क्रिकेट विशेषज्ञ यहां तक की भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भी कहा था कि टीम में बैलेंस नहीं है।
उन्होंने तमाम युवा खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। साथ ही दिग्गज बल्लेबाजों में कोई बड़ा नामी खिलाड़ी टीम में नहीं था। हालांकि जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता रहा लोग इसी टीम की प्रशंसा करते रहे। हार्दिक पांड्या के साथ खिलाड़ियों ने भी अपने प्रदर्शन से सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया था।
हार्दिक पांड्या की कप्तानी को लेकर आर साई किशोर का बड़ा बयान
लीग मुकाबलों के अंत तक गुजरात ने 14 मुकाबलों में 10 में जीत दर्ज की थी और अंक तालिका में पहले स्थान पर रही थी। क्वालीफायर 1 जीतने के बाद IPL 2022 के फाइनल में पहुंचने वाली गुजरात पहली टीम थी। इसी के साथ टीम के बाएं हाथ के स्पिनर आर. साई किशोर ने हार्दिक पांड्या की तुलना भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से की है।
बता दें, साई किशोर IPL 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम से खेले थे। एनडीटीवी के हवाले से आर साई किशोर ने कहा कि, ‘मैं हार्दिक को धोनी का जूनियर वर्जन कहूंगा। यह एक अच्छा सीजन रहा, लेकिन मेरा मानना है कि मैं बेहतर कर सकता हूं। मैं आने वाले महीने में अपने खेल में सुधार करना जारी रखना चाहूंगा। नेट्स पर एमएस धोनी को गेंदबाजी करना और उनसे खेल के बारे में बात करना मेरे लिए बहुत अच्छा रहा। मैच की स्थिति को पढ़ने में मेरा सुधार हुआ है।”