एशिया कप 2022 में सुपर-4 में भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले मोहम्मद रिजवान ने कही यह बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशिया कप 2022 में सुपर-4 में भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले मोहम्मद रिजवान ने कही यह बात

हमने मजाक में खुद को आश्वस्त किया है कि यह बेस्ट ऑफ 3 सीरीज है: मोहम्मद रिजवान

Mohammad Rizwan. (Photo by ASIF HASSAN/AFP via Getty Images)
Mohammad Rizwan. (Photo by ASIF HASSAN/AFP via Getty Images)

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को इस बात की उम्मीद है कि उनकी टीम एशिया कप 2022 के फाइनल में प्रवेश करेगी और वो भारत के खिलाफ इस टूर्नामेंट का अपना तीसरा मुकाबला खेल सकती है। बता दें, काफी लंबे समय से इन दोनों टीमों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है, हालांकि जब भी इन दोनों टीमों के बीच किसी बड़े टूर्नामेंट में मुकाबला होता है तब इस मैच का रोमांच देखने लायक होता है।

इस समय चल रहे एशिया कप 2022 के अपने पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी थी। इन दोनों टीमों के बीच 4 सितंबर को सुपर-4 में एक बार फिर से जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा।

हमारे देश की जो मांग है उसको पूरा करने के लिए हम अपना शत प्रतिशत लगा देंगे: मोहम्मद रिजवान

मोहम्मद रिजवान का मानना है कि भारत के खिलाफ आने वाले मुकाबलों में वो जबरदस्त प्रदर्शन करना चाहेंगे और जो देश की उनसे मांग है उसे पूरा करना चाहेंगे। ACC द्वारा एक वीडियो साझा किया गया है जिसमें मोहम्मद रिजवान ने कहा है कि, ‘हमने मजाक में खुद को आश्वस्त किया है कि यह बेस्ट ऑफ-3 सीरीज है।

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें कभी भी कुछ भी हो सकता है। हम अभी फाइनल के बारे में इतना नहीं सोच रहे हैं। हम बस हर मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करने को देखेंगे और एक बार जब हम फाइनल में प्रवेश कर जाएंगे तब उसको जीतना चाहेंगे।’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘हमारा देश यही चाहता है कि हम अपने खेल में और निखार लाएं और इससे भी ज्यादा मेहनत करें। हम बस अपने देश की मांग को पूरा करना चाहेंगे। टीम के सभी खिलाड़ी काफी मेहनत कर रहे हैं। अंत में रिजल्ट सब ऊपर वाले के हाथ में है लेकिन हम अपना शत-प्रतिशत देंगे और देश की मांग को पूरा करेंगे।’

बता दें, एशिया कप 2022 के अपने पहले मुकाबले को हारने के बाद पाकिस्तान ने हांगकांग के खिलाफ 155 रन से जीत दर्ज की और सुपर-4 के लिए क्वालिफाई किया। अपने इसी फॉर्म को वो भारत के खिलाफ भी जारी रखना चाहेंगे।

close whatsapp