एशिया कप 2022: फाइनल मुकाबले से पहले पाकिस्तान को श्रीलंका के हाथों मिली शर्मनाक हार - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशिया कप 2022: फाइनल मुकाबले से पहले पाकिस्तान को श्रीलंका के हाथों मिली शर्मनाक हार

एशिया कप 2022 का फ़ाइनल 11 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

wanindu hasaranga (pic source-twitter)
wanindu hasaranga (pic source-twitter)

एशिया कप 2022 का आखिरी सुपर 4 मुकाबला 9 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहां श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी। बता दें, दोनों टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग XI में दो-दो बदलाव किए थे। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की पूरी टीम 20 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर पाई 121 रन पर ढेर हो गई।

पाकिस्तान टीम की ओर से कप्तान बाबर आजम ने सर्वाधिक 30 रन की पारी खेली। उनके अलावा मोहम्मद नवाज ने 18 गेंदों में 26 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में एक चौका और दो छक्के जड़े। श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसारंगा ने 4 ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट झटके। उनके अलावा महीष तीक्षणा और अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबला खेल रहे प्रमोद मदुशन ने 2-2 विकेट झटके।

श्रीलंका की ओर से पथुम निसंका ने लगाया अर्धशतक

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम की भी शुरुआत काफ़ी खराब रही। टीम की ओर से पथुम निसांका ने सर्वाधिक 48 गेंदों में 55* रन बनाए। उन्होंने अपनी इस शानदार अर्धशतकीय पारी में 5 चौके और 1 छक्का जड़ा। पाथुम निसांका के अलावा भानुका राजपक्षे ने 19 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 24 रन बनाए हैं। कप्तान दासुन शनाका ने भी 16 गेंदों में 21 रन बनाए। टीम के लिए विनिंग शॉट वानिंदु हसरंगा ने लगाया। हसरंगा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवार्ड से नवाजा गया।

पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद हसनैन ने 3 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट झटके, उनके अलावा हारिस राउफ ने भी 3 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट झटके। बता दें, इस हार से पाकिस्तान को कोई नुकसान नहीं हुआ है क्योंकि वो पहले ही इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। 11 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

तमाम लोग इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, अभी तक श्रीलंका ने 5 बार और पाकिस्तान में 2 बार एशिया कप अपने नाम किया है। अब देखना यह होगा कि इस बार की ट्रॉफी किसके नाम होती है।

मैच के दौरान फैंस ने सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

https://twitter.com/imProudindian17/status/1568287810905583621?s=20&t=LU1k_dt6YlNsspYNCi4TGw

https://twitter.com/cricunique_lk/status/1568292445401784321?s=20&t=mBD4SmmLDrCXVPKDm2tZHg

close whatsapp