अक्टूबर 21- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से - क्रिकट्रैकर हिंदी

अक्टूबर 21- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें

Cricket World (Image Credit- Twitter)
Cricket World (Image Credit- Twitter)

1. भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में बांग्लादेश के सुपर फैन ‘Tiger Shoaib’ के साथ हुई बदसलूकी, वीडियो हुआ वायरल

भारत और बांग्लादेश के बीच जारी वर्ल्ड कप 2023 के हुए एक मैच के दौरान, बांग्लादेशी क्रिकेट फैन शोएब अली के साथ बदसलूकी हुई है, जिसे फैंस सोशल मीडिया पर टाइगर शोएब (Tiger Shoaib) के नाम से जानते हैं। बता दें कि यह मैच दोनों टीमों के बीच 19 अक्टूबर को पुणे के MCA स्टेडियम में खेला गया था। (पढ़ें पूरी खबर)

2. World Cup 2023: हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा को दी अहम सलाह, बताया कौन होगा हार्दिक का रिप्लेसमेंट?

वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 18 मैच खेले जा चुके हैं। टीम इंडिया की बात करें तो बांग्लादेश को हराने के बाद अब उनका सामना न्यूजीलैंड से होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। हरभजन सिंह का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के अगले वर्ल्ड कप मैच में हार्दिक की कमी को पूरा करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा को दो बदलाव करने होंगे।(पढ़ें पूरी खबर)

3. NED vs SL: Engelbrecht-Van Beek ने संभाली नीदरलैंड्स की लड़खड़ाती पारी, श्रीलंका को जीत के लिए 263 रनों की जरूरत

NED vs SL: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 19वां मुकाबला नीदरलैंड्स और श्रीलंका के बीच 21 अक्टूबर को लखनऊ में खेला जा रहा है। नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। नीदरलैंड्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवरों में 262 रनों पर ऑलआउट हो गई। (पढ़ें पूरी खबर)

4. ENG vs SA: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का लिया फैसला, बेन स्टोक्स की वापसी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीज जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 20वां मैच आज 21 अक्टूबर को मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। साथ ही इस मैच में इंग्लिश टीम की ओर से बेन स्टोक्स खेलते हुए नजर आने वाले हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

5. जब से कोई मैच देखने आया है, तब से शुभमन गिल का ‘सारा’ का ‘सारा’ मूड अच्छा हो गया

एक वक्त ऐसा लग था कि शुभमन गिल वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएंगे, जिसका कारण था उनको हुआ डेंगू बुखार। जिसके चलते गिल ने इस वर्ल्ड कप के पहले 2 मैच नहीं खेल थे, लेकिन उसके बाद युवा बल्लेबाज ने दमदार वापसी करते हुए सभी को अपना फैन बना दिया है। इस बीच गिल इन दिनों काफी खुश हैं, जिसके पीछे भी एक स्पेशल कारण है। (पढ़ें पूरी खबर)

5. ICC World Cup 2023: तो इस वजह से इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेल रहे हैं Temba Bavuma

England vs South Africa: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 20वां मैच आज 21 अक्टूबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। तो वहीं आपको बता दें कि मैच में इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। साथ ही बता दें कि इस मैच में अफ्रीकन टीम के रेगुलर कप्तान तेंबा बावुमा (Temba Bavuma) नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में आपके मन में भी सवाल आ रहा होगा कि आखिर क्यों इस मैच में बावुमा नहीं खेल रहे हैं, तो आइए आपके इस सवाल का जबाव देते हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

6. ENG vs SA: पहले दो मैच में शतक और अब बड़ा स्कोर बनाने से जूझ रहे हैं क्विंटन डी कॉक

इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 20वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए जीतना बेहद जरूरी है। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका की पारी के पहले ही ओवर में उन्हें बड़ा झटका लगा। टीम के बेहतरीन खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक मात्र चार रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। उनका विकेट रीस टॉपले ने झटका। (पढ़ें पूरी खबर)

7. वर्ल्ड कप में लगातार 4 जीत जेब में डाल, अब CHILL कर रहे हैं भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम हर फैन की उम्मीदों पर खरी उतर रही है, जहां हर मैच में रोहित की सेना जीत की कहानी लिख रही है। ऐसे में टीम के सभी खिलाड़ियों में खुशी की लहर है और अब वो किसी चीज की ज्यादा टेंशन नहीं रहे हैं, वहीं धर्मशाला पहुंचे सभी खिलाड़ी थोड़े अलग मूड में नजर आए और इसी एक तस्वीर भी सामने आई है। (पढ़ें पूरी खबर)

8. World Cup 2023: स्टेडियम में बजा दिल-दिल पाकिस्तान गाना, फिर भी मिली हार

कल वर्ल्ड कप 2023 का 18वां मैच ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रनों से हराया। यह इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की दूसरी हार है। दरअसल पाक टीम को पहली हार भारत के खिलाफ मैच में मिली थी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए उस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था। वो मैच हारने के बाद पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर ने एक अजिबोरगरीब बयान दिया था। (पढ़ें पूरी खबर)

9. क्या नीदरलैंड के खिलाफ मैच हार जाएगी श्रीलंका? कुसल परेरा महत्वपूर्ण मुकाबले में गंवा बैठे अपना विकेट

इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शानदार मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 262 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही और कुसल परेरा मात्र पांच रन बनाकर आउट हो गए। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए