World Cup 2023: 'इतना सन्नाट क्यों हैं भाई'- खाली नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ वनडे वर्ल्ड कप का आगाज, फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023: ‘इतना सन्नाट क्यों हैं भाई’- खाली नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ वनडे वर्ल्ड कप का आगाज, फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की वायरल तस्वीर पर फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे हैं।

Narendra Modi Stadium. (Image Source: Twitter/X)
Narendra Modi Stadium. (Image Source: Twitter/X)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज आज 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत के साथ हो चुका है। इस वनडे वर्ल्ड कप 2023 को अब तक का सबसे भव्य वर्ल्ड कप बनाने की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हर संभव तैयारी की है।

लेकिन 2023 वर्ल्ड कप के पहले इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (ENG v NZ) मैच के दौरान जो दृश्य सामने आ रहे हैं, वह थोड़े निराशाजनक है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर सोशल मीडिया पर जितना धमाल मचा पड़ा है, उतना स्टेडियम में नजर नहीं आ रहा है, जिससे इंग्लैंड और न्यूजीलैंड टीम को थोड़ी निराशा हो सकती है।

ENG v NZ वर्ल्ड कप 2023 मैच के लिए नहीं है फैंस के बीच कोई उत्साह

दरअसल, इस वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले के लिए एक लाख बत्तीस हजार दर्शकों की क्षमता वाला नरेंद्र मोदी स्टेडियम पूरी तरह से साफ नजर आ रहा है। इस विशाल स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान है, लेकिन 2019 वर्ल्ड कप के फाइनलिस्टों का स्वागत करने के लिए आश्चर्यजनक रूप से केवल खाली स्टैंड्स थी। इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच के दौरान खाली स्टेडियम की तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

इस तस्वीर पर फैंस भी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे हैं। अगर ENG v NZ मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और यह अब तक उनके पक्ष में नजर आ रहा है, क्योंकि इंग्लैंड के तीन बल्लेबाज (जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन और हैरी ब्रूक) पवेलियन वापस लौट चुके हैं। इस समय इंग्लैंड का स्कोर 19 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 109 रन है।

यहां पढ़िए: वर्ल्ड कप 2023 शुरू होते ही सिक्सर किंग ने खोला यादों का पिटारा, कप्तान रोहित के लिए लिख दी बड़ी बात

यहां देखिए फैंस की प्रतिक्रियाएं –

https://twitter.com/Gauravg2152/status/1709849237918277706

https://twitter.com/anngrypakiistan/status/1709849944037679133

https://twitter.com/staaa_plarrr/status/1709848799806660903

https://twitter.com/LifeWasGoodd/status/1709858759223197761

https://twitter.com/Sohaib_Iqbal_/status/1709863086788661580

https://twitter.com/i_am_Faiizan/status/1709870416221573356

यहां देखिए इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन:

इंग्लैंड XI: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड

न्यूजीलैंड XI: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मैट हेनरी, मिचेल सेंटनर, जिमी नीशम, ट्रेंट बोल्ट

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए