'बैजबाॅल' की भारत में 4-1 से हवा निकलने के बाद माइकल वाॅन ने इंग्लैंड को लताड़ा - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘बैजबाॅल’ की भारत में 4-1 से हवा निकलने के बाद माइकल वाॅन ने इंग्लैंड को लताड़ा

भारत ने घरेलू पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 4-1 से हराया है। 

Michael Vaughan and Team India (Image Credit- Twitter X)
Michael Vaughan and Team India (Image Credit- Twitter X)

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आज हाल में ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। भारत ने इंग्लैंड को अपनी मेजबानी में 4-1 से हराया था। तो वहीं यह टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक ब्रांड का बैजबाॅल क्रिकेट खेलने वाली इंग्लैंड टीम के लिए बड़ी हार थी।

इंग्लैंड की इस हार के बाद क्रिकेट जगत में इंग्लिश टीम की जमकर आलोचना देखने को मिली थी। तो वहीं भारत के खिलाफ इस करारी हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा था कि उन्हें एक बेहतर टीम से हार का सामना करना पड़ा है। तो वहीं अब इंग्लैंड की इस हार पर पूर्व क्रिकेटर माइकल वाॅन (Michael Vaughan) ने बड़ा बयान दिया है। वाॅन ने स्टोक्स एंड कंपनी की कड़ी आलोचना की है।

माइकल वाॅन ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम की लगाई जमकर क्लास

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद माइकल वाॅन ने द टेलीग्राफ में लिखे अपने एक काॅलम के हवाले से कहा- सच तो यह है कि यह (बैजबाॅल) हमेशा मजेदार नहीं हो सकता है। पाॅजिटिविटी अच्छी चीज है, प्रेरणादायक है, लेकिन ईमानदारी भी जरूरी है।

टीम का मैसेज है कि वे कभी किसी चीज पर संदेह ना करें। वे इस दौरान कैसे चीजों को अलग कर सकते थे। हर कोई शानदार है, हर कोई खिलाड़ी, कोच और सपोर्ट स्टाफ। लेकिन इससे मैच के दौरान निर्ममता का माहौल नहीं बन सकता है।

लेकिन आपको एक ब्रेक के बाद अच्छा क्रिकेट खेलने की जरूरत है। ताकि खिलाड़ी जरूरत पड़ने पर तैयार रहें। इससे खिलाड़ियों को अपनी फाॅर्म पाने में भी मदद मिलेगी। मुझे चिंता है कि यह चीयरलीडर्स से बनी एक बैकरूम टीम है। लेकिन कई बार खिलाड़ियों को चुनौती देने के साथ, कठोर सवाल पूछने की जरूरत है।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?