IPL की मेगा नीलामी से पहले David Miller का यह वीडियो हो रहा आग की तरह वायरल; करोड़ों की लगेगी बोली!

IPL की मेगा नीलामी से पहले David Miller का यह वीडियो हो रहा आग की तरह वायरल, करोड़ों की लगेगी बोली!

डेविड मिलर ने 17 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के लगाए।

David Miller (Photo Source X)
David Miller (Photo Source X)

गुयाना में बुधवार को खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का सामना बारबाडोस रॉयल्स से हुआ। यह मुकाबला कुछ ऐसे ट्विस्ट से भरा रहा, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। इसकी शुरुआत टॉस से हुई, जो नाइट राइडर्स के कप्तान कायरन पोलार्ड के पक्ष में रहा। नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और मजबूत शुरुआत की, लेकिन पारी के बीच में अचानक कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से मैच ही रोक दिया गया।

फ्लड लाइट में खराबी के कारण 2 घंटे रुका रहा मैच

19.1 ओवर में नाइट राइडर्स का स्कोर 168/3 था, तभी स्टेडियम की फ्लड लाइटें अचानक खराब होकर बंद हो गईं और मैच लगभग दो घंटे तक रुका रहा। एक समय ऐसा भी लगा कि मैच रद्द कर दिया जाएगा, जिससे नाइट राइडर्स अंक तालिका में ऊपर होने के कारण दूसरे क्वालीफायर के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

हालांकि, समय पर फ्लड लाइट्स वापस चालू हो गईं और खेल फिर से शुरू हुआ। नाइट राइडर्स की पारी वहीं समाप्त हो गई और डकवर्थ-लुईस नियम के तहत बारबाडोस रॉयल्स को 5 ओवर में 60 रन का लक्ष्य मिला।

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए निकोलस पूरन की नाबाद 91 रन की पारी बेहद खास रही, जिसमें उन्होंने 60 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्के लगाए। हालांकि, वह अपना शतक पूरा करने से चूक गए। इसके अलावा सुनील नारायण (2), जेसन रॉय (25), कायरन पोलार्ड (17), और आंद्रे रसेल (20*) ने भी अहम योगदान दिया।

डेविड मिलर के तूफान में उड़ी ट्रिनबागो नाइट राइडर्स

बारबाडोस रॉयल्स ने इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का सामना बेहतरीन ढंग से किया और 4.2 ओवर में ही 1 विकेट खोकर 64 रन बनाए और आसानी से जीत हासिल की। यह मैच जो कभी नाइट राइडर्स के पक्ष में दिख रहा था, अचानक उनके हाथ से निकल गया, जिससे मुकाबले में और भी ज्यादा रोमांच आ गया।

रॉयल्स की जीत में मुख्य भूमिका निभाई डेविड मिलर की धुआंधार पारी ने, जिसमें उन्होंने 17 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के लगाए। मिलर की यह पारी बारबाडोस को जीत दिलाने में निर्णायक रही और उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। उनकी इस पारी के कारण आगामी आईपीएल ऑक्शन में उन पर करोड़ों की बोली लग सकती है।

हालांकि, अगर मैच में यह रुकावट न आती तो परिणाम अलग हो सकता था, लेकिन ऐसी घटनाएं किसी टूर्नामेंट में दुर्भाग्य से हो जाती हैं।

देखें डेविड मिलर की पारी का हाइलाइट

close whatsapp