County Championship Finale: सरे की टीम से जुड़ेंगे राहुल चाहर, हैम्पशायर के खिलाफ टीम में हुआ चयन
"इस हफ्ते के मैच के लिए सरे टीम से जुड़ने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं," राहुल चाहर ने अपने साइनिंग के बारे में कहा।
अद्यतन - Sep 23, 2025 2:14 pm

भारतीय युवा लेग स्पिनर राहुल चाहर इंग्लैंड की काउंटी टीम सरे के लिए खेलते नजर आएंगे। उन्हें टीम ने अपने आखिरी चैंपियनशिप मैच के लिए शामिल किया है, जो हैम्पशायर के खिलाफ खेला जाएगा।
राहुल चाहर ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सीमित मौके पाए हैं, लेकिन आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में उन्होंने खुद को साबित किया है। इसी प्रदर्शन को देखते हुए सरे ने उन्हें टीम का हिस्सा बनाया। हालांकि चाहर को इससे पहले यॉर्कशायर और नॉटिंघमशायर के खिलाफ हुए मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था।
लगातार चौथी बार खिताब जीतने की रेस में सरे
सरे की टीम इस समय लगातार चौथी बार खिताब जीतने की रेस में है। लेकिन अंक तालिका में वे नॉटिंघमशायर से पीछे चल रहे हैं। ऐसे में हैम्पशायर के खिलाफ होने वाला यह आखिरी मुकाबला उनके लिए बेहद अहम हो गया है। इस मैच को जीतकर ही वे चैंपियन बनने की उम्मीद कायम रख पाएंगे।
टीम के पास इस समय स्पिन विकल्पों की कमी है। उनके दो प्रमुख खिलाड़ी विल जेक्स और कैम स्टील चोटिल हैं। वहीं भारतीय स्पिनर साई किशोर, जिन्हें सीजन के अंत में खेलना था, उंगली की सर्जरी के कारण उपलब्ध नहीं हैं। इसी वजह से चाहर को टीम में जगह दी गई है।
राहुल चाहर ने इस मौके को लेकर खुशी जताई
राहुल चाहर ने इस मौके को लेकर खुशी जताई और कहा कि वह सरे के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। उनका मानना है कि ऐसे बड़े मंच पर खेलना उनके करियर के लिए बड़ा अनुभव होगा।
सूरी के क्रिकेट निदेशक एलेक स्टुअर्ट ने भी चाहर पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि टीम को एक ऐसे स्पिनर की जरूरत थी, जो दबाव की घड़ी में काम आ सके, और राहुल चाहर यह भूमिका निभाने की क्षमता रखते हैं।
अब सभी की नजरें इस बात पर होंगी कि राहुल चाहर इस बड़े मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं और क्या वह सूरी को एक और खिताब जिताने में मदद कर पाएंगे।