IND A vs AUS A 2025: श्रेयस अय्यर ने अचानक छोड़ी इंडिया A की कप्तानी, टीम से भी हुए बाहर
दोनों टीमों के बीच पहला अनौपचारिक टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
अद्यतन - Sep 23, 2025 3:07 pm

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट से ठीक पहले एक चौंकाने वाला फैसला लिया। उन्होंने न सिर्फ इंडिया A की कप्तानी छोड़ी, बल्कि टीम से भी खुद को अलग कर लिया। यह मैच लखनऊ में होना था और सबको उम्मीद थी कि अय्यर टीम का नेतृत्व करेंगे, लेकिन मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही उन्होंने यह निर्णय लिया।
सूत्रों के मुताबिक अय्यर ने इसे व्यक्तिगत कारण बताया है। चयनकर्ताओं को जानकारी देकर वे मुंबई लौट गए। उनकी गैरमौजूदगी में विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई। जुरेल पहले मैच में उपकप्तान थे और अब अचानक उन्हें टीम की कमान संभालनी पड़ी।
पहले टेस्ट में अय्यर का प्रदर्शन बहुत खास नहीं रहा था
पहले अनाधिकारिक टेस्ट में अय्यर का प्रदर्शन बहुत खास नहीं रहा था। उन्होंने पहली पारी में 8 और दूसरी पारी में सिर्फ 13 रन बनाए। इसी वजह से उनकी फॉर्म पर सवाल उठे थे। एशिया कप 2025 की टीम में भी उन्हें जगह नहीं मिली थी और लगातार ऐसा लग रहा है कि वह चयनकर्ताओं की पहली पसंद नहीं रहे।
हालांकि माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के लिए अय्यर के नाम पर फिर से विचार हो सकता है। लेकिन उनके इस अचानक फैसले ने कई तरह की चर्चाओं को जन्म दिया है। क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञ मानते हैं कि जब किसी खिलाड़ी को मौके सीमित मिल रहे हों, तब टीम से इस तरह हट जाना सही संदेश नहीं देता।
इंडिया A और ऑस्ट्रेलिया A के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था, जिसमें दोनों टीमों ने 500 से अधिक रन बनाए थे। उस मैच में भी अय्यर से बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन वह नाकाम रहे। अब देखना होगा कि वह कब और कैसे वापसी करते हैं।
इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि भारत के मध्यक्रम में जगह बनाने की दौड़ कितनी कठिन हो चुकी है और अनुभवी खिलाड़ियों को भी अपनी जगह पक्की करने के लिए लगातार प्रदर्शन करना पड़ रहा है।