PAK vs SL: सुपर फोर मुकाबले में पाकिस्तान से 5 विकेट से हारकर, एशिया कप से बाहर हुई श्रीलंका
पाकिस्तान के लिए हुसैन तलत और मोहम्मद नवाज ने किया शानदार प्रदर्शन
अद्यतन - Sep 24, 2025 12:21 am

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच जारी एशिया कप 2025 का 15वां मैच खेला गया। अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इस सुपर फोर मुकाबले में पाकिस्तान ने पांच विकेट से जीत दर्ज की है। तो वहीं, इस हार के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम फाइनल की रेस से बाहर हो गई है।
पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, एशिया कप के 15वें मैच का हाल
मैच के बारे में आपको विस्तार से जानकारी दें, तो पाकिस्तान ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और श्रीलंका को सिर्फ 8 विकेट के नुकसान पर कुल 133 रन ही बनाने दिए। श्रीलंकाई टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में कामिंडू मेंडिस ने 50 रनों की पारी, तो कप्तान चरित असलंका ने 20 रन बनाए। इसके अलावा और कोई श्रीलंकाई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
दूसरी ओर, पाकिस्तान की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। अनुभवी शाहीन अफरीदी ने 4 ओवरों में 28 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, तो हारिस रउफ व हुसैन तलत को दो-दो विकेट मिले। इसके अलावा अबराब अहमद के हाथ भी एक सफलता लगी।
इसके बाद, जब पाकिस्तान श्रीलंका से मिले 134 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को 18 ओवरों में पांच विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। हालांकि, एक समय पाकिस्तान ने 57 रनों के टीम स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद छठे विकेट के लिए ऑलराउंडर हुसैन तलत (32*) और मोहम्मद नवाज (38*) ने 58 रनों की साझेदारी कर, पाकिस्तान को एक आसान जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
तो वहीं, श्रीलंका की ओर से गेंदबाजी में बेहद ही औसत दर्जे का प्रदर्शन देखने को मिला। कोई भी गेंदबाज आज प्रभावी साबित नहीं हुआ। स्पिनर महीष तीक्षणा व वानिंदु हसरंगा को दो-दो विकेट मिले। इसके अलावा दुशमंता चमीरा को एक विकेट मिला।
Pakistan prevail in a closely-contested game! ✌️
Having lost their way briefly in the middle overs, 🇵🇰 did incredibly well to keep a calm head and chase down the target & get a W against their name. 😎#PAKvSL #DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/hWFvjlMMoc
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 23, 2025