Ashes 2025-26: एशेज सीरीज के पहले मैच के लिए रिकी पाॅन्टिंग ने चुनी ऑस्ट्रेलियाई टीम, देखें किस-किस को मिली जगह?

Ashes 2025-26: एशेज सीरीज के पहले मैच के लिए रिकी पाॅन्टिंग ने चुनी ऑस्ट्रेलियाई टीम, देखें किस-किस को मिली जगह?

एशेज सीरीज का पहला मैच 21 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा

Ricky Ponting (Image Credit- Twitter X)
Ricky Ponting (Image Credit- Twitter X)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पाॅन्टिंग ने बहुप्रतीक्षित एशेज सीरीज के पहले मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 चुनी है। पाॅन्टिंग ने की इस टीम में Jake Weatherald को जगह दी है। अगर वह पर्थ टेस्ट मैच खेले, तो उनका यह डेब्यू टेस्ट मैच होने वाला है।

गौरतलब है कि इस सीरीज का पहला मैच 21 नवंबर से पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को चोटों की बढ़ती चिंताओं का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और पैट कमिंस, साथ ही बैकअप तेज गेंदबाज सीन एबॉट, शुरुआती टेस्ट से बाहर हो गए हैं।

इन झटकों को ध्यान में रखते हुए, साथ ही संतुलन और सही टीम संयोजन की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, पाॅन्टिंग की प्रस्तावित ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन में कुछ नए खिलाड़ियों को जगह मिली है। इन खिलाड़ियों ने कुछ हद तक अनुभवी गेंदबाजों को रिप्लेस करने की कोशिश की है।

पाॅन्टिंग ने चुनी ऑस्ट्रेलियाई टीम

रिकी पाॅन्टिंग ने आईसीसी रिव्यू के हवाले से कहा- “मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया की सर्वश्रेष्ठ टीम में जेक वेदरल्ड, उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मौजूद हैं। लाबुशेन पिछले महीने में उनसे जो भी अपेक्षा की गई थी, वह सब किया है, अपनी इच्छानुसार शतक बनाए हैं और तीसरे नंबर पर टीम में वापसी की है।”

उन्होंने आगे कहा, “स्टीव स्मिथ चौथे नंबर पर, ट्रैविस हेड पाँचवें नंबर पर, कैमरन ग्रीन छठे नंबर पर और एलेक्स कैरी सातवें नंबर पर। स्कॉट बोलैंड, मिशेल स्टार्क के साथ, शायद डॉगेट को माइकल नेसर और नाथन लियोन पर तरजीह दी जाए, जो वैसे भी खेलने वाले थे। मुझे लगता है कि यही ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी।”

एशेज ओपनर के लिए रिकी पाॅन्टिंग की प्लेइंग 11

जेक वेदरल्ड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), स्कॉट बोलैंड, मिशेल स्टार्क, ब्रेंडन डॉगेट, नाथन लियोन

close whatsapp