‘हम हर तरह से तैयार हैं’ T20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका को लेकर बोले जेपी डुमिनी
ग्रुप D में कड़ी चुनौती, कप्तान एडन मार्करम की फॉर्म होगी निर्णायक
अद्यतन - Jan 29, 2026 11:02 pm

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जीन-पॉल डुमिनी का मानना है कि साउथ अफ्रीका की टीम में T20 वर्ल्ड कप 2026 जीतने की पूरी क्षमता है। 7 फरवरी से शुरू हो रहे इस बड़े टूर्नामेंट को लेकर डुमिनी काफी आशावादी नजर आए। उनका कहना है कि पिछले एक साल में टीम ने खासकर सीमित ओवरों के क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे उन्हें पूरा भरोसा है कि यह टीम अंत तक जा सकती है।
दक्षिण अफ्रीका की टीम अब तक एक भी T20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है। उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 2024 में देखने को मिला था, जब टीम फाइनल तक पहुंची थी लेकिन भारत से 7 रन से हार गई थी। उस हार के बाद से टीम लगातार बेहतर खेल दिखा रही है और इस बार खिताब जीतने का सपना साकार करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज खेल रहा है, जिसे टीम की आखिरी तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। इसके बाद टीम भारत पहुंचेगी, जहां टूर्नामेंट का आयोजन होगा।
ग्रुप D में चुनौती, मार्करम की फॉर्म पर टिकी साउथ अफ्रीका की उम्मीदें
दक्षिण अफ्रीका अपना पहला मुकाबला 9 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कनाडा के खिलाफ खेलेगा। ग्रुप D में उसके साथ अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और यूएई भी शामिल हैं। डुमिनी ने कहा कि यह ग्रुप चुनौतीपूर्ण है, लेकिन मौजूदा टीम में हर टीम को हराने की क्षमता है।
इस वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका पहली बार मुख्य कोच शुक्री कॉनराड के नेतृत्व में व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट खेलेगा। उन्होंने जुलाई 2025 में ऑल-फॉर्मेट कोच की जिम्मेदारी संभाली थी।
डुमिनी ने टीम के कप्तान एडन मार्करम की फॉर्म को बेहद अहम बताया। उन्होंने कहा कि अगर कप्तान बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो पूरी टीम को आत्मविश्वास मिलेगा और टीम के आगे बढ़ने की संभावना काफी बढ़ जाएगी।
फिलहाल डुमिनी गोवा में चल रही वर्ल्ड लीजेंड्स प्रो T20 लीग में खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुराने खिलाड़ियों के साथ फिर से खेलना एक खास अनुभव है। मैदान पर प्रतिस्पर्धा आज भी उतनी ही ज़िंदा है और ड्रेसिंग रूम की मस्ती और दोस्ती फिर से लौट आती है।