विराट कोहली का भी है एक 'Dark Secret', एबी डी विलियर्स ने भारतीय बल्लेबाज के जन्मदिन पर किया बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट कोहली का भी है एक ‘Dark Secret’, एबी डी विलियर्स ने भारतीय बल्लेबाज के जन्मदिन पर किया बड़ा खुलासा

आज यानी 5 नवंबर को ही भारत को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अपना मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेलना है।

Virat Kohli And AB de Villiers (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli And AB de Villiers (Photo Source: Twitter)

आज यानी 5 नवंबर को भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली का 35वां जन्मदिन है। तमाम लोगों ने विराट कोहली को उनके जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं दी। इसी के साथ भारतीय बल्लेबाज के पुराने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के साथी एबी डी विलियर्स ने विराट कोहली को लेकर तीन चीजों के बारे में खुलासा किया।

एबी डी विलियर्स ने कहा कि, ‘मुझे उनके युवा खेल के दिनों के बारे में काफी चीजों की जानकारी है लेकिन मैं उनके बारे में बात नहीं करूंगा। विराट को डार्क चॉकलेट बहुत पसंद है। डार्क चॉकलेट उनका डार्क सेक्रेट है, हमेशा कहीं ना कहीं एक टुकड़ा जरूर होता है। मुझे लगता है इसी वजह से वो मानसिक रूप से अभ्यास करते है। कोहली डार्क चॉकलेट को देखते हैं और खुद से कहते हैं कि यह आपको बिल्कुल भी नहीं लेना है। उनकी मैच से पहले यही मानसिकता रहती है।

दूसरी चीज है कि विराट कोहली बहुत ही अच्छे दिल के इंसान है। जब भारतीय बल्लेबाज खेल नहीं रहे होते हैं तब वो अपने अकेले समय में काफी अच्छे इंसान है। उन्हें अपने कमरे में अपनी बीवी और बच्चे के साथ रहना बहुत अच्छा लगता है। विराट कोहली के इस रूप को कई लोगों ने बिल्कुल भी नहीं देखा होगा और मैं बहुत ही खुश हूं कि मैं इसका एक हिस्सा हूं।’

विराट कोहली हम सब आपसे बहुत प्यार करते हैं: एबी डी विलियर्स

एबी डी विलियर्स ने आगे कहा कि, ‘हम विराट कोहली का जन्मदिन मनाने आज यहां आए हैं और हम सब आपसे बहुत प्यार करते हैं। हर चीज के लिए शुक्रिया और हम सबको आपके क्रिकेट की कला पर काफी नाज है। आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। विराट कोहली सच में बहुत अच्छे इंसान है और मैं शुक्रिया कहना चाहूंगा कि वो मेरे भाई है। ढेर सारा प्यार।’

बता दें, आज यानी 5 नवंबर को ही भारत को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अपना मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेलना है। तमाम लोग इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस खास दिन पर विराट कोहली अपने वनडे करियर का 49वां शतक जड़ना चाहेंगे। भारतीय टीम ने अभी तक वनडे वर्ल्ड कप 2023 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और विराट कोहली ने भी इस पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन बल्लेबाजी की है।

 

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?