RCB vs CSK मैच का टिकट खरीद रहे शख्स के साथ हुई लाखों की धोखाधड़ी, जानिए कैसे जाल में फंसाया गया?
RCB vs CSK टिकट खरीदने की कोशिश के दौरान एक फैन को फर्जी एजेंसी ने अच्छे तरीके से लूट लिया। और उससे तीन लाख रुपये की ठगी कर ली गई।
अद्यतन - May 16, 2024 10:43 pm

RCB vs CSK Ticket Scam: इस शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू आमने-सामने होंगे। चूंकि यह मैच किसी एलिमिनेटर से कम नहीं है, इसलिए इस मैच को लेकर पूरे भारत में जबरदस्त माहौल है। इस मैच को देखने के लिए लगभग हर क्रिकेट प्रेमी मैदान पर जाने को तैयार है। इसीलिए टिकटों की होड़ शुरू हो गई है। अब टिकट खरीदने के चक्कर में एक शख्स से हजारों नहीं बल्कि 3 लाख रुपये की ठगी हो गई है।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, टिकट खरीदने की कोशिश के दौरान एक फैन को फर्जी एजेंसी ने अच्छे तरीके से लूट लिया। और उससे तीन लाख रुपये की ठगी कर ली गई।
क्या है पूरा मामला?
समर्थ नाम के 28 साल के एक शख्स ने आईपीएल टिकटों पर धोखाधड़ी का दावा किया है। समर्थ बेंगलुरु के सुधामा नगर के रहने वाले हैं। इंस्टाग्राम पर समर्थ ने RCB vs CSK मैच के टिकट खरीदने के लिए एक विज्ञापन पर क्लिक किया। जालसाज ने खुद को पद्म सिंह विजय कुमार बताया और खुद को आईपीएल का आधिकारिक कर्मचारी होने का दावा किया। समर्थ का विश्वास हासिल करने के लिए उसने अपना नंबर और आधार कार्ड भी भेजा। ऐसी परिस्थितियों में, समर्थ ने 2,300 रुपये के 3 टिकट खरीदने के लिए पद्मा सिन्हा को कुल 7,900 रुपये का भुगतान किया।
इसके बावजूद समर्थ को ई-टिकट नहीं मिला तो पद्मा सिन्हा ने उससे 67 हजार रुपये की मांग की। जब समर्थ ने पूछा कि वह इतने पैसे क्यों मांग रहा है, तो खुद को आईपीएल का आधिकारिक कर्मचारी बताने वाला व्यक्ति बहाने बनाने लगा। टिकट की ऐसी चाह थी की समर्थ ने उसे अलग-अलग भुगतान किया और जालसाज को कुल तीन लाख रुपये भेजे। इन सबके बावजूद उसे टिकट नहीं मिला।
खुद को ठगा हुआ महसूस होने के बाद समर्थ ने साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है। आपको बता दें कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मैचों के टिकट केवल RCB की आधिकारिक वेबसाइट और काउंटरों पर उपलब्ध हैं। कोई भी अगर आपको इस तरह टिकट बेच रहा है तो उससे सावधान हो जाए।