IPL 2022: आकाश चोपड़ा ने केएल राहुल और हार्दिक पांड्या की कप्तानी में निकाली यह गलती - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: आकाश चोपड़ा ने केएल राहुल और हार्दिक पांड्या की कप्तानी में निकाली यह गलती

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस 5 विकेट से मैच जीतकर अपने डेब्यू सीजन में पहली जीत दर्ज की।

Aakash Chopra
Aakash Chopra. (Photo Source: Instagram)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में चौथा मैच इस सीजन की दो नई टीमों लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला गया। जिसमें दो करीबी दोस्त हार्दिक पांड्या और केएल राहुल आमने-सामने दिखे। केएल राहुल पहले पंजाब के कप्तान रह चुके हैं और उन्होंने बतौर कप्तान अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वहीं हार्दिक पांड्या ने अपने करियर में पहली बार कप्तानी की लेकिन फिर भी वह मैच जीतने में कामयाब रहे।

इस मैच में दिलचस्प बात यह थी कि पांड्या ब्रदर्स पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल रहे थे। दोनों नई टीमों के बीच हुए मैच का प्रशंसकों ने भरपूर लुत्फ उठाया। GT ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वहीं बल्लेबाजी करने उतरी LSG की तरफ से टीम के कप्तान केएल राहुल बिना खता खोले ही वापस लौट गए।

उसके बाद मध्यक्रम बल्लेबाजों के रूप में दीपक हुड्डा और आयुष बदोनी ने टीम को संभाला और शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलकर टीम के स्कोर को 158 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल की कप्तानी में एक-एक गलती निकालते हुए प्रतिक्रिया दी है।

आकाश चोपड़ा ने दोनों कप्तानों के गेंदबाजी रणनीति को लेकर दी प्रतिक्रिया

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने ट्वीटर पर दोनों कप्तानों की गेंदबाजी रणनीतियों को लेकर लिखा है। उनका मानना है हार्दिक ने आखिरी ओवर में गेंदबाजी के लिए वरुण आरोन को चुना जबकि मोहम्मद शमी और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे विकल्प मौजूद थे। इसके अलावा उन्होंने राहुल के बारे में बताया कि उन्हें दुष्मांता चामीरा के चार ओवरों का कोटा पूरा करना चाहिए था।

आकाश चोपड़ा ने ट्वीटर पर लिखा “गुजरात की तरफ से आरोन ने आखिरी ओवर किया जबकि आपके पास मोहम्मद शमी और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे गेंदबाज विकल्प के रूप में थे। वहीं LSG के सबसे सफल गेंदबाज चामीरा ने अपने चार ओवरों का कोटा पूरा नहीं किया। दो गणनाएं जो वास्तव में दो नए कप्तानों के लिए काम नहीं करती थीं।”

गुजरात की तरफ से मैथ्यू वेड (30) और डेविड मिलर (30) ने टीम के लिए अपना योगदान दिया जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने 5 चौकों और एक छक्के की मदद से 33 रनों की पारी खेली। उसके बाद बल्लेबाजी करने आये शानदार ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने 24 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के लगाकर 40 रनों की तेज पारी खेली और अपनी टीम को जिताने में कामयाब हुए।

close whatsapp