वर्ल्ड कप स्क्वॉड में तीसरे ओपनर के रूप में आकाश चोपड़ा ईशान किशन को देखना चाहते हैं
5 अक्टूबर से भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होने वाली है।
अद्यतन - Jul 18, 2023 7:40 pm

5 अक्टूबर से भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होने वाली है। तमाम लोग इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय प्लेइंग XI को लेकर अपना पक्ष रखा है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक शुभमन गिल और रोहित शर्मा के साथ तीसरे ओपनर के विकल्प के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को टीम में शामिल किया जाना चाहिए।
बता दें, अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस समय अपनी चोट से उभर रहे हैं। पिछले साल दिसंबर महीने में एक कार हादसे में उन्हें काफी चोट आई थी और बहुत ही मुश्किल है कि वो आगामी वनडे वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह से ठीक हो पाए।
आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा कि, ‘यह बहुत ही आसान है। रोहित शर्मा शुभमन गिल के साथ ओपन करते हुए नजर आएंगे। विराट कोहली भी वहां मौजूद है। ऋषभ पंत उपलब्ध नहीं है इसलिए मैं श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के साथ जाना चाहूंगा। इसमें कोई शक नहीं है कि हार्दिक पांड्या भी इस टीम में होंगे। मिडिल ऑर्डर में मैं ईशान किशन को इस समय देख रहा हूं। वो ओपनर के रूप में तीसरे विकल्प भी हो सकते हैं। वो विकेटकीपर भी है और बाएं हाथ के बल्लेबाज भी।’
गेंदबाजी में मैं स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को देखता हूं: आकाश चोपड़ा
पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘गेंदबाज़ी में मैं मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और फिर युजवेंद्र चहल को देखता हूं। कुलदीप यादव भी एक विकल्प हो सकते हैं। मैं अपनी तरफ से फाइनल टीम अभी नहीं बोल सकता हूं क्योंकि हमें यह भी देखना है कि जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की फिटनेस उस समय कैसी होगी।’
बता दें, इस समय यह तीनों ही भारतीय खिलाड़ी अपनी चोट से उभर रहे हैं। जसप्रीत बुमराह को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में आज यानी 18 जुलाई को गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए देखा गया। भारतीय टीम के लिए यह बेहद जरूरी है कि जसप्रीत बुमराह वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलें। सितंबर 2022 के बाद से इस तेज गेंदबाज ने एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। हालांकि जल्द ही उन्हें वापस क्रिकेट मैदान पर देख सकते हैं।