सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ फिनिशर चुनते हुए एबी डिविलियर्स के बयान में आपको नजर आएगा एक भारतीय क्रिकेट फैन! - क्रिकट्रैकर हिंदी

सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ फिनिशर चुनते हुए एबी डिविलियर्स के बयान में आपको नजर आएगा एक भारतीय क्रिकेट फैन!

एबी डिविलियर्स ने हंसते हुए कहा वह सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ फिनिशर हैं!

AB de Villiers and MS Dhoni. (Image Source: Getty Images)
AB de Villiers and MS Dhoni. (Image Source: Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज AB de Villiers ने सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ फिनिशर को लेकर क्रिकेट बिरदारी की बीच बहस पर फुल स्टॉप लगा दिया है।

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने भारत के महान विकेटकीपर-बल्लेबाज और पूर्व कप्तान MS Dhoni को सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ फिनिशर के रूप में चुना है। आपको बता दें, क्रिकेट जगत में सर्वश्रेष्ठ फिनिशर को लेकर काफी लंबे समय से बहस होती रही है, जहां एबी डिविलियर्स और एमएस धोनी का नाम टॉप पर रहा है।

मुझे MS Dhoni को खेलते हुए देखना बहुत पसंद है: AB de Villiers

इस बीच, एबी डिविलियर्स ने यूट्यूब पर अपने “360 शो” पर पर कहा कि मेरे और एमएस धोनी के बीच सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ फिनिशर एमएस है। मुझे धोनी को खेलते हुए देखना बहुत पसंद है। उन्होंने अपने करियर के दौरान जो चीजें हासिल की हैं, वो शानदार है, और जब मैं उस 2011 वर्ल्ड कप के बारे में सोचता हूं जब उन्होंने सीधे छक्का मारकर वर्ल्ड कप जीता था, तो वो मेरे दिमाग में हमेशा रहेगा।

यहां पढ़िए: Asia Cup 2023: फाइनल कम से कम एकतरफा नहीं होगा… पाकिस्तान के बाहर होने के बाद इरफान पठान का ट्वीट

एमएस के उस छक्के को भुला पाना नामुनकिन है। उन्होंने खेल के सभी प्रारूपों में ऐसा कई बार किया है। इस बात पर हमेशा से बहस होती रही है कि सर्वश्रेष्ठ फिनिशर कौन है – मैं या वह? चलो अभी इसे खत्म करते हैं- एमएस बेस्ट फिनिशर हैं। जहां श्रेय देना उचित है, वहां श्रेय देने में मुझे बहुत खुशी होती है।

‘आप एमएस की तरह खेलें’- एबी डिविलियर्स ने युवाओं को सलाह दी

वह एक जबरदस्त क्रिकेटर है, चाहें T20 क्रिकेट हो,आईपीएल हो या भारत के लिए, उन्होंने हर फॉर्मेट में बेहतरीन क्रिकेट खेला है। एमएस दुनिया भर के सभी खिलाड़ियों के लिए एक परफेक्ट रोल मॉडल है। मैं चाहता हूं कि आजकल के बच्चों और युवाओं को एमएस के जैसा खेलना चाहिए क्योंकि उन्होंने कभी भी ये सभी फैंसी शॉट नहीं खेले। आप एमएस की तरह खेलें – वी में। एक बार जब आप यह तय कर लेते हैं, तो आप फैंसी शॉट्स पर आगे बढ़ सकते हैं।

5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन 6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, जड़ा तीसरा वनडे शतक ODI World Cup में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी गजब की किस्मत है..! बिना मैच खेले वर्ल्ड कप जीत चुके हैं ये खिलाड़ी जानें कितना पढ़े लिखे हैं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) भारत के वर्ल्ड कप जीतने की दुआ मांगने काशी पहुंचे तेंदुलकर-जय शाह 5 गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) ODI World Cup में भारत के लिए सर्वोच्च पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज